बीकानेर.हिंदू धर्म शास्त्र में भगवान गणेश को प्रथम पूज्य कहा गया है. वैसे तो हिंदू धर्म शास्त्रों में हर वार और तिथि का संबंध किसी न किसी देवी-देवता से है, लेकिन बुधवार का दिन भगवान गणेश को समर्पित है. ऐसी मान्यता है कि आज के दिन जो भी भक्त सच्चे मन से भगवान गणेश की पूजा-अर्चना करता है, प्रभु उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं. साथ ही उसकी सभी बाधाओं को दूर कर शुभ, बुद्धि, समृद्धि व धन प्रदान करते हैं.
ऐसे करें पूजा -आज के दिन भगवान गणेश की पूजा से सभी दुख दरिद्रता दूर होती है. साथ ही पूजा के दौरान अगर भक्त हरे रंग का वस्त्र धारण करता है तो उस पर गणेश जी की विशेष कृपा होती है, क्योंकि यह रंग गणेश जी को अति प्रिय है. वहीं, पूजा के दौरान गणेश जी को फूल, धूप, दीप, कपूर, रोली, मौली, लाल चंदन, मोदक और लड्डू जरूर चढ़ाएं. साथ ही गणेश जी को सूखे सिंदूर का तिलक लगाना व दूर्वा चढ़ाना न भूले.
संकटनाशन स्त्रोत का पाठ -गणेश जी के कई नाम हैं लेकिन उनमें से 12 नाम प्रमुख हैं. ये 12 मान विकट, विघ्न-नाश, सुमुख, एकदंत, कपिल, विनायक, धूम्रकेतु, गजकर्णक, लंबोदर, गणाध्यक्ष, भालचंद्र, गजानन शामिल हैं. भगवान गणेश की पूजा करते समय उनकी आरती, गणेश चालीसा, द्वादश नामों और मंत्रों का जाप किया जाता है. बुधवार को संकटनाशन गणेश स्तोत्र का पाठ किया जाए तो व्यक्ति के जीवन में सुख-समृद्धि आती है.
इसे भी पढ़ें - Wednesday Remedies: जीवन में होना चाहते हैं सफल तो आज करें गणेश वंदना, जानें विधि और परंपरा
समस्या दूर करने को चढ़ाएं दूर्वा - भगवान गणेश जी को दूर्वा काफी प्रिय है. धर्म शास्त्रों में भी इस बात का वर्णन मिलता है कि गणेश जी को दूर्वा यानि दूब घास अति प्रिय है और उनकी पूजा में इसका विशेष रूप से इस्तेमाल होता है. बुधवार के दिन गणेश जी को दूर्वा अर्पित करने से पूजा शीघ्र फलदायी होती है और जीवन के सभी कष्टों का निवारण होता है. बिना दूर्वा के गणेश की पूजा अधूरी मानी जाती है.
बीज मंत्र का करें जाप -बुधवार के दिन भगवान गणेश के बीज मंत्र ॐ गं गणपतये नमः का जाप करें. साथ ही 'गं' का जाप कर अपनी सभी कामनाओं को प्राप्त कर सकते हैं. बीज मंत्र से मिलकर बने मंत्र 'ओम गं गणपतये नमः' का जप करने से सभी कामनाओं की पूर्ति होती है और आर्थिक प्रगति और समृद्धि की प्राप्त होती है.
बुध ग्रह का फल -जन्मकुंडली में नौ ग्रहों में से एक बुध ग्रह का भी काफी महत्व है. बुधवार के दिन हरे रंग की कुछ वस्तुओं को खरीदने से परहेज करना चाहिए. इनमें हरी मिर्च, साबुत मूंग दाल, हरा धनिया, पालक, सरसों का साग, पपीता और अमरूद आदि की खरीदारी नहीं करना चाहिए. इसके अलावा ज्योतिष अनुसार बुधवार के दिन बालों से जुड़ी कोई भी चीज खरीदनी या बेचनी नहीं चाहिए. साथ ही नई जूते या कपड़े खरीदकर उन्हें पहनना भी शुभ नहीं माना जाता.
कम होता है बुध का दोष -बुधवार के दिन पौधा लगाना शुभ माना जाता है और जिनकी कुंडली में बुध ग्रह कमजोर हो, ऐसे जातक को बुधवार को यह कार्य करना चाहिए. पौधों को पानी भी देना चाहिए. कहा जाता है बुध एक नपुसंक ग्रह है. बुधवार के दिन यदि किन्नर अचानक मिल जाए तो उनका दिखना बहुत शुभ होता है. जिन जातक की कुंडली में बुध ग्रह कमजोर होता है उनके लिए तो यह और ज्यादा श्रेष्ठ माना जाता है.