राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Diwali 2023 : दीपावली का पर्व आज, जानिए लक्ष्मी पूजा करने का शुभ मुहूर्त - Rajasthan Hindi news

कार्तिक कृष्ण अमावस्या के दिन दीपावली का पर्व मनाया जाता है. शास्त्रों के मुताबिक कहा जाता है कि समुद्र मंथन के समय इस दिन मां महालक्ष्मी अवतार का प्रादुर्भाव हुआ था और तभी से दीपावली के दिन को मां महालक्ष्मी की पूजा आराधना का दिन माना जाता है. जानिए लक्ष्मी पूजा करने का शुभ मुहूर्त...

Auspicious Time for laxmi Puja
Auspicious Time for laxmi Puja

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 12, 2023, 6:30 AM IST

बीकानेर. कार्तिक मास की अमावस्या को दीपावली पर्व मनाया जाता है. पांच दिवसीय रोशनी के महापर्व दीपावली पर लक्ष्मी-गणेश के पूजन का विधान है. इस दिन भगवान कुबेर की भी पूजा की जाती है. इसके अलावा भगवान श्रीराम की लंका विजय के बाद अयोध्या वापस लौटने की खुशी में मनाया जाने वाला त्योहार है. इस साल दीपावली का त्योहार 12 नवंबर को मनाया जाएगा.

कब करें पूजा :जीवन में ऐश्वर्य और वैभव की प्राप्ति के लिए दीपावली के दिन माता महालक्ष्मी की पूजा की जाती है. पंडित राजेंद्र किराडू कहते हैं कि वैसे तो मुहूर्त अनुसार पूजा की जा सकती है, लेकिन स्थिर लग्न में पूजा करने से मां महालक्ष्मी प्रसन्न होतीं हैं और इसका विशेष फल मिलता है.

पढ़ें. आज चंद्रमा तुला राशि में है, जानें दिवाली पर आपके राशिफल पर क्या होगा असर

राम के अयोध्या से लौटने के अलावा भी महात्म्य :किराडू कहते हैं कि देवी लक्ष्मी के घर में आगमन की खुशी में घी और तेल के दीपक जलाए जाते हैं और रोशनी की जाती है. वे कहते हैं कि ये भी एक संयोग है कि इसी दिन भगवान राम की 14 साल की वनवास अवधि पूरी हुई और वे अयोध्या लौटे थे. इस खुशी में भी अयोध्यावासियों ने दीपक जलाए थे, लेकिन दीपावली के दिन दीपक जलाने की परंपरा उससे भी पुरानी है और यह मां महालक्ष्मी के अवतरण दिवस से जुड़ी हुई है.

मां महालक्ष्मी को ऐसे करें प्रसन्न :किराडू कहते हैं कि हमारे शास्त्रों में विधान के अनुसार दीपावली की पूजा के समय कनकधारा स्त्रोत, गोपाल सहस्त्रनाम, श्रीसूक्त का पाठ करने से धन, ऐश्वर्य और वैभव की प्राप्ति होती है. प्रतिदिन कनकधारा स्रोत करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होतीं हैं और धन-धान्य की कृपा करती हैं.

श्री महालक्ष्मी पूजन मुहूर्त चौघड़िया

  1. चंचल वेला : प्रातः 08:13 से 09:34 तक
  2. लाभ वेला : प्रातः 09:34 से 10:55 तक
  3. अमृत वेला : प्रातः 10:55 से दोपहर 12:16 तक
  4. अभिजित मुहूर्त : 11:55 से दोपहर 12:40 तक
  5. शुभ वेला : दोपहर 01:37 से 02:58 तक

पढ़ें. कोटा के म्यूजियम में है मां लक्ष्मी की अदभुत पेंटिंग, सोना-चांदी से जड़ित तस्वीर की यह है खासियत

शुभ लग्न रात्रि

  1. गोधूलि प्रदोष वेला : सायं 05:34 से रात्रि 08:13 तक
  2. वृष लग्न : सायं 05:52 से रात्रि 07:48 तक
  3. मिथुन लग्न : 07:48 से 10:02 तक
  4. सिंह लग्न : रात्रि 12:22 से 02:37 तक

ABOUT THE AUTHOR

...view details