बीकानेर. कृषि और पशुपालन मंत्री और बीकानेर जिले के प्रभारी मंत्री लालचंद कटारिया शुक्रवार को बीकानेर के दौरे (District in charge Minister Lalchand Kataria visited Bikaner) पहुंचे हैं. इस दौरान कटारिया ने कलेक्ट्रेट में सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा को लेकर अधिकारियों की बैठक ली.
मंत्री लालचंद कटारिया ने शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए इस बात को स्वीकार किया कि फ्लैगशिप योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर बीकानेर में कुछ कमियां मिली हैं. उन्होंने कहा कि हर काम 100 फीसदी नहीं होता है, लेकिन कमियों को स्वीकार करना चाहिए और उनकी पहचान कर उन्हें दूर करने का प्रयास भी किया जाना चाहिए. इस दौरान कांग्रेस पार्टी की चिंतन शिविर को लेकर किए सवाल पर उन्होंने कहा कि उदयपुर में कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ ही पुराने कांग्रेसी नेता भी रुके हुए हैं और चिंतन शिविर में जो भी होगा सबके सामने आएगा.