राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रभारी मंत्री लालचंद कटारिया ने योजनाओं के क्रियान्वयन की कमियों को स्वीकार किया - Lal Chand Kataria Targets BJP

कृषि और पशुपालन मंत्री और बीकानेर जिले के प्रभारी मंत्री लालचंद कटारिया शुक्रवार को बीकानेर के दौरे पर (District in charge Minister Lalchand Kataria visited Bikaner) पहुंचे. लालचंद कटारिया ने कलेक्ट्रेट में सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा को लेकर अधिकारियों की बैठक ली.

District in charge Minister Lalchand Kataria visited Bikaner
कृषि मंत्री लालचंद कटारिया

By

Published : May 13, 2022, 5:59 PM IST

बीकानेर. कृषि और पशुपालन मंत्री और बीकानेर जिले के प्रभारी मंत्री लालचंद कटारिया शुक्रवार को बीकानेर के दौरे (District in charge Minister Lalchand Kataria visited Bikaner) पहुंचे हैं. इस दौरान कटारिया ने कलेक्ट्रेट में सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा को लेकर अधिकारियों की बैठक ली.

मंत्री लालचंद कटारिया ने शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए इस बात को स्वीकार किया कि फ्लैगशिप योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर बीकानेर में कुछ कमियां मिली हैं. उन्होंने कहा कि हर काम 100 फीसदी नहीं होता है, लेकिन कमियों को स्वीकार करना चाहिए और उनकी पहचान कर उन्हें दूर करने का प्रयास भी किया जाना चाहिए. इस दौरान कांग्रेस पार्टी की चिंतन शिविर को लेकर किए सवाल पर उन्होंने कहा कि उदयपुर में कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ ही पुराने कांग्रेसी नेता भी रुके हुए हैं और चिंतन शिविर में जो भी होगा सबके सामने आएगा.

कृषि मंत्री लालचंद कटारिया

पढ़े:Lal Chand Kataria Targets BJP : भाजपा का काम विरोध करना, क्योंकि वह विपक्ष में है : लालचंद कटारिया

भाजपा का नाम लिए बिना लगाया आरोप:इस दौरान प्रदेश में कई जगहों पर हाल ही में हुए सांप्रदायिक चुनाव को लेकर सवाल पर उन्होंने कहा कि राजस्थान जैसे शांत प्रदेश में इस तरह के हालात क्यों बने यह सबको पता है. उन्होंने भाजपा का नाम लिए बगैर आरोप लगाते हुए कहा कि राजनीति और चुनाव में कभी भी इस तरह की सोच नहीं रखना चाहिए. उन्होंने कहा कि दंगा होने के क्या कारण है और कौन करवा रहा है यह सबको पता है. पत्रकार वार्ता के दौरान बीकानेर में अवैध खनन, पेयजल की समस्या सड़कों की मरम्मत समय पर नहीं होने जैसी कई समस्याओं को लेकर मंत्री लालचंद कटारिया ने कहा कि इस बारे में भी अधिकारियों से सवाल करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details