बीकानेर. राजस्थान भाजपा नेतृत्व से असंतुष्ट चल रहे पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी ने बड़ा बयान दिया है. भाटी ने साफ तौर पर कहा है कि सरदारशहर उपचुनाव का हम बहिष्कार करेंगे. भाटी के इस बयान से साफ है कि भारती अब उपचुनाव में भाजपा का बहिष्कार करेंगे. भाटी ने कहा कि पार्टी नेतृत्व 4 साल से कार्यकर्ताओं को संभाल नहीं रहा है और सही नेतृत्व नहीं देने के चलते कार्यकर्ता हताश और निराश हैं. इस बात का संदेश पार्टी नेतृत्व तक पहुंचाया था, लेकिन उसका कोई परिणाम नहीं निकला.
RLP से समझौते में गुरेज नहीं : भाटी ने कहा कि सरदारशहर उपचुनाव में पार्टी को एक संदेश देने का प्रयास करेंगे. पार्टी नेतृत्व (Devi Singh Big Statement) इस बात से समझ जाता है तो ठीक है और अगर इसके बाद भी पार्टी नेतृत्व नहीं समझता है तो हम फिर से सामाजिक न्याय मंच को खड़ा करेंगे. उसके बाद समझौते के साथ आरएलपी या अन्य किसी पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे.