राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

उपचुनाव का करेंगे बहिष्कार, सुधर जाए भाजपा नेतृत्व...रास्ते और भी खुले हैं : देवी सिंह - Vasundhara Supporters in Rajasthan

सरदारशहर उपचुनाव के बीच आरएलपी कार्यकर्ताओं के साथ पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी के नजर आने के बाद चर्चाओं का दौर शुरू हुआ थ. लेकिन अब खुद देवी सिंह ने इस बात को लेकर स्थिति स्पष्ट करते हुए कह दिया है कि उनके लिए सभी रास्ते खुले हैं और पार्टी नेतृत्व को भी सोचने की जरूरत है.

पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी
पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी

By

Published : Nov 30, 2022, 9:14 PM IST

बीकानेर. राजस्थान भाजपा नेतृत्व से असंतुष्ट चल रहे पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी ने बड़ा बयान दिया है. भाटी ने साफ तौर पर कहा है कि सरदारशहर उपचुनाव का हम बहिष्कार करेंगे. भाटी के इस बयान से साफ है कि भारती अब उपचुनाव में भाजपा का बहिष्कार करेंगे. भाटी ने कहा कि पार्टी नेतृत्व 4 साल से कार्यकर्ताओं को संभाल नहीं रहा है और सही नेतृत्व नहीं देने के चलते कार्यकर्ता हताश और निराश हैं. इस बात का संदेश पार्टी नेतृत्व तक पहुंचाया था, लेकिन उसका कोई परिणाम नहीं निकला.

RLP से समझौते में गुरेज नहीं : भाटी ने कहा कि सरदारशहर उपचुनाव में पार्टी को एक संदेश देने का प्रयास करेंगे. पार्टी नेतृत्व (Devi Singh Big Statement) इस बात से समझ जाता है तो ठीक है और अगर इसके बाद भी पार्टी नेतृत्व नहीं समझता है तो हम फिर से सामाजिक न्याय मंच को खड़ा करेंगे. उसके बाद समझौते के साथ आरएलपी या अन्य किसी पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे.

क्या कहा भाटी ने...

कर रहे खिलाफत : गौरतलब है कि पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी पिछले लोकसभा चुनाव में बीकानेर से अर्जुन मेघवाल को टिकट दिए जाने के विरोध में पार्टी छोड़ चुके हैं. इसके बाद लगातार (Vasundhara Supporters in Rajasthan) वसुंधरा राजे को पार्टी की ओर से प्रदेश में नेतृत्व दिए जाने की मांग कर रहे हैं.

पढ़ें :तिवाड़ी-शक्तावत की वापसी...तो क्यों अटकी है देवी सिंह भाटी की भाजपा में वापसी ?

हालांकि, पूर्व में भाटी के भाजपा में शामिल होने की चर्चाएं तेज हुई थीं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. अब पार्टी में बीकानेर संभाग में कुछ नेताओं की घर वापसी के बाद भी भाटी की वापसी (Vasundhara Supporters in Rajasthan) नहीं होने के बाद भाटी के सरदारशहर उपचुनाव में इस तरह का फैसला लेने से एक बार फिर भाजपा में वसुंधरा राजे को नेतृत्व दिए जाने को लेकर अंदरूनी सियासत तेज हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details