बीकानेर. आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत भारत की पारंपरिक लोक एवं जनजातीय अभिव्यक्तियों का उत्सव 'देशज' मंगलवार को रविंद्र रंगमंच पर प्रारंभ हुआ. संगीत नाटक अकादमी, नई दिल्ली और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिन चलने वाले कार्यक्रम में 15 राज्यों के कलाकार प्रस्तुतियां देंगे.
संगीत नाटक अकादमी, नई दिल्ली और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत भारत की पारंपरिक लोक एवं जनजातीय अभिव्यक्तियों का उत्सव 'देशज' मंगलवार को रविंद्र रंगमंच पर प्रारंभ हुआ. शुभारंभ महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित और अतिरिक्त जिला कलेक्टर (नगर) अरुण प्रकाश शर्मा ने किया.
अतिथियों ने कहा कि तीन दिवसीय कार्यक्रमों के माध्यम से देश के विभिन्न राज्यों की सांस्कृतिक विरासत से रूबरू होने का अवसर मिलेगा. वहीं अन्य प्रदेशों से आए हुए लोक कलाकार, बीकानेर की कला संस्कृति और यहां की परंपराओं को समझ और जान सकेंगे. तीन दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम के दौरान 15 राज्यों के 372 कलाकार 26 विधाओं में अपनी प्रस्तुतियां देंगे. बुधवार को कार्यक्रम में केंद्रीय संस्कृति एवं संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल (Arjun Ram Meghwal) मौजूद रहेंगे.
यह भी पढ़ें.Rajasthan Bureaucracy: ब्यूरोक्रेसी को मिले नए IAS, 17 RAS अफसरों को मिला पदोन्नति का तोहफा