बीकानेर.नोखा थाना क्षेत्र के पारवा गांव में शुक्रवार को हुई मारपीट के मामले में एक युवक की शनिवार को मौत हो गई. जिसके बाद नोखा से विधायक बिहारीलाल बिश्नोई मृतक के परिजनों और ग्रामीणों के साथ PBM अस्पताल की मोर्चरी के बाहर धरने पर बैठ गए. और आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने तक शव लेने से इनकार कर दिया.
विधायक के धरने पर बैठने की सूचना मिलने के बाद एसपी प्रहलाद सिंह ने आला अधिकारियों को विधायक से वार्ता के लिए मौके पर भेजा. इस दौरान विधायक ने वार्ता के लिए पहुंचे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सुनील कुमार, सीओ सदर पवन भदौरिया के साथ वार्ता की और सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की. साथ ही गांव में अस्थाई पुलिस चौकी स्थापित करने और नोखा के तीनों थाना क्षेत्र में सालों से पदस्थापित पुलिस कर्मियों के स्थानांतरण की मांग रखी.
इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार ने विधायक को जानकारी देते हुए बताया कि 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, मुख्य आरोपी के साथ ही अन्य आरोपियों को 4 दिन में गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इसके अलावा गांव में अस्थाई पुलिस चौकी स्थापित करने की मांग भी पुलिस ने मान ली, जिसके बाद विधायक ने ग्रामीणों और परिजनों से चर्चा कर धरना समाप्त कर दिया.