बीकानेर. शिक्षा विभाग में प्रधानाचार्य की डीपीसी नहीं होने से जहां स्कूलों में हजारों की संख्या में प्रधानाचार्य के पद रिक्त हैं, वहीं दूसरी और डीपीसी कराने की मांग को लेकर अब उप प्रधानाचार्य ने जयपुर पैदल कूच कर दिया है. मंगलवार को बीकानेर से बड़ी तादाद में शिक्षा विभाग के अधिकारी जयपुर पैदल कूच के लिए रवाना हुए.
करीब एक साल से लंबित प्रधानाचार्य डीपीसी को लेकर 12 जनवरी से शिक्षा निदेशालय के आगे शांतिपूर्ण धरना दे रहे उप प्रधानाचार्यों ने मंगलवार को राजस्थान विधानसभा घेराव की चेतावनी के साथ ही बीकानेर से जयपुर पैदल कूच कर दिया. राजस्थान शिक्षा सेवा परिषद के प्रदेशाध्यक्ष कृष्ण गोदारा ने बताया कि प्रधानाचार्य डीपीसी पिछले 10 महीने से लंबित है. इसके लिए संघ की ओर से 35 दिन से निदेशालय के आगे शांतिपूर्ण धरना दिया जा रहा था. बार-बार मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री तक बात पहुंचाई गई, लेकिन विभागीय अधिकारियों के द्वारा इस मामले में कोई गंभीरता नहीं दिखाई गई.
पढ़ें:RPSC भर्ती कैलेंडर में देरी, आयोग ने 42 विभागों को सितंबर तक डीपीसी करने के लिए लिखा पत्र