बीकानेर. प्रदेश में नई सरकार को चुनने के लिए मतदाताओं ने अपना फैसला 25 नवंबर को सुना दिया और अब सुनाए गए फैसले की घोषणा मतगणना के साथ होगी. रविवार को बीकानेर के पॉलिटेक्निक कॉलेज में जिले के 7 विधानसभा सीटों को लेकर मतगणना होगी और उसको लेकर प्रशासन ने भी अपने इंतजाम किए हैं.
कोलायत हाई सेंसेटिव: मतगणना के लिए कोलायत विधानसभा क्षेत्र की ईवीएम मतगणना 12 टेबलों पर की जाएगी. जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि कोलायत विधानसभा क्षेत्र के लिए ईवीएम मतगणना के लिए टेबलों की संख्या में एक की बढ़ोतरी की गई है. पहले इसके समान रूप से सभी विधानसभा क्षेत्र तरह 11 टेबल ही लगाई गई थी. निर्वाचन आयोग की अनुमति के बाद कोलायत विधानसभा में एक टेबल की बढ़ोतरी करते हुए 12 टेबलों पर गणना एक समय में होगी. बाकी 6 विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतगणना टेबलों की संख्या पूर्व नियोजित 11-11 ही रहेगी.
पढ़ें:मतगणना स्थल में प्रवेश और पार्किंग की गाइडलाइन जारी, प्रत्याशियों-मतदान कर्मियों और अधिकारियों के लिए ये रहेंगी व्यवस्थाएं
सुबह 11 बजे तक साफ होगी तस्वीर:जिले की 7 विधानसभा सीटों में से कोलायत, बीकानेर पूर्व की तस्वीर करीब 11 बजे तक पूरी तरह से साफ हो जाएगी. लूणकरणसर, श्रीडूंगरगढ़ और नोखा में त्रिकोणीय और चतुष्कोणीय मुकाबला है. ऐसे में संभावना है कि अंतिम राउंड जीत हार का फैसला हो सकता है.
पढ़ें:भीलवाड़ा में मतगणना की तैयारी पूरी, कलेक्टर बोले - किसी भी सूरत में न हो आचार संहिता का उल्लंघन
बीकानेर पश्चिम को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा:चुनाव होने से पहले टिकट वितरण में जहां बीकानेर पूर्व विधानसभा सबसे ज्यादा चर्चा में रहा. चुनाव के दौरान और मतदान के बाद अब बीकानेर पश्चिम विधानसभा सीट सबसे ज्यादा चर्चा में है. राजनीतिक विश्लेषक भी इस सीट पर कड़ी टक्कर मान रहे हैं और ऐसे में माना जा रहा है कि यहां पर भी अंतिम राउंड तक ही जीत-हार का फैसला होगा. कुल मिलाकर जिले की राजनीतिक तस्वीर रविवार को 11 बजे बाद साफ होगी. शुरुआती दौर में तीन सीटों पर भाजपा अपनी बढ़त मान रही है. अब देखना है बाकी चार सीटों में से भाजपा को क्या मिलता है.