राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बीकानेरः जलदाय मंत्री के शहर में पानी की किल्लत से परेशान पार्षद पानी टंकी पर चढ़े - राजस्थान लेटेस्ट न्यूज

अपनी मांगों को मंगवाने के लिए कई बार आमलोगों को पानी की टंकी पर चढ़ते आपने सुना होगा लेकिन बीकानेर में बीजेपी पार्षदों को क्षेत्र की जनता के लिए पानी की टंकी पर चढ़ना पड़ा.

water minister BD Kalla, Bikaner hindi news
बीकानेर में बीजेपी पार्षद टंकी पर चढ़े

By

Published : Dec 18, 2020, 12:26 PM IST

बीकानेर.प्रदेश के जलदाय मंत्री बीडी कल्ला के शहर में सर्दियों में पानी की किल्लत से परेशान होने का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को बीजेपी पार्षद पानी की टंकी पर चढ़ गए. बीजेपी पार्षदों का आरोप है कि बीकानेर में पानी की समस्या है लेकिन अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं. वहीं क्षेत्र की जनता उन्हें उलाहना देती है.

बीकानेर में बीजेपी पार्षद टंकी पर चढ़े

बीकानेर शहर में पेयजल की लंबे समय से परेशानी है. इसको लेकर जलदाय मंत्री बीडी कल्ला(Energy and water minister BD Kalla) के शहर में शुक्रवार को भाजपा के पार्षद पानी की टंकी पर चढ़ गए. गंगा शहर उपनगर के पार्षद पानी की पाइप लाइन के काम में लगातार आ रहे अवरोध का आरोप लगाते हुए पार्षदों ने ये मांग करने का अलग तरीका अपनाया.

भाजपा पार्षद शिव परिहार ने आरोप लगाया कि क्षेत्र में सालों पुरानी पाइप लाइन लगी हुई है. जिसमें अवरोधक आ रहे हैं और मरम्मत नहीं हो पा रही है. साथ ही एक लाइन बदलने और मरम्मत के काम को लेकर कई बार विभागीय अधिकारियों से मिलने के बाद भी अधिकारी टालमटोल करते आए हैं. जयपुर स्तर पर इसकी स्वीकृति की बात कही गई लेकिन इसके बावजूद भी अभी तक काम शुरू नहीं हुआ.

यह भी पढ़ें.पाली के 108 गांवों को मिलेगा जवाई बांध का पानी...मुख्यमंत्री करेंगे लोकार्पण

पार्षद शिव परिहार का कहना है कि क्षेत्र की जनता हमें उलहाना देती है और जिसके चलते मजबूरी में आखिरकार यह कदम उठाना पड़ा है. टंकी पर चढ़ने वाले पार्षदों में भाजपा के बजरंग सोखल, रामदयाल, भंवर लाल शामिल रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details