राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बीकानेर में कोरोना का महाविस्फोट, एक दिन में आए 51 पॉजिटिव केस - एक दिन में 51 पॉजिटिव मामले

बीकानेर में कोरोना का संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है. मंगलवार को बीकानेर में एक दिन में सर्वाधिक 51 पॉजिटिव सामने आए हैं. इनमें 26 बीकानेर शहर से तो 25 लूणकरणसर से पॉजिटिव रिपोर्ट हुए हैं.

rajasthan news, bikaner news, राजस्थान न्यूज, बीकानेर न्यूज
बीकानेर में कोरोना का महाविस्फोट

By

Published : Jul 6, 2020, 11:21 PM IST

बीकानेर.जिले में कोरोना का संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है. मंगलवार को बीकानेर में एक दिन में सर्वाधिक 51 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. वहीं जिले में कोरोना का संक्रमण अब कम्युनिटी स्प्रेड का रूप लेता जा रहा है. लगातार बीकानेर में सामने आ रहे कोरोना के पॉजिटिव के चलते लोग अब लॉकडाउन की भी मांग करने लग गए हैं.

सोमवार को बीकानेर में एक साथ अब तक की सर्वाधिक 51 पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जिनमें 25 लूणकरणसर से और 26 बीकानेर शहर से हैं. वहीं बीकानेर की मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि लूणकरणसर से सामने आए पॉजिटिव भी संक्रमित की चैन से हैं. वहीं बीकानेर में भी शहरी क्षेत्र में लगातार सामने आ रहे पॉजिटिव एक दूसरे की चेन से संक्रमित हो रहे हैं.

बीकानेर में अब कुल 542 कोरोना पॉजिटिव केस हो गए हैं. बता दें कि बीकानेर में पिछले 5 दिन में पॉजिटिव हुए लोगों की संख्या 200 तक पहुंच चुकी है. जबकि जून माह में 250 पॉजिटिव सामने आए थे. वहीं 31 मई तक महज 106 पॉजिटिव रिपोर्ट हुए थे. ऐसे में अब बीकानेर में कोरोना का संक्रमण जिस गति से लगातार बढ़ रहा है. उसके बाद लोगों में भी चिंता देखने को मिल रही है.

पढ़ें:अलवर: लीज की आड़ में ब्लास्टिंग से सैथली गांव के ग्रामीणों में दहशत

वहीं जिला प्रशासन ने भी एतिहयात के तौर पर शहर के फड़बाजार क्षेत्र को पूरी तरह से लॉकडाउन किया हुआ है, तो वहीं कुछ मॉल भी बंद करवाए हैं. वहीं बीकानेर सर्राफा व्यापारियों ने 13 जुलाई तक दुकानें बंद रखने का निर्णय किया है, तो वहीं सैलून संचालकों ने 21 जुलाई तक दुकानें बंद रखने की घोषणा की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details