बीकानेर. चीन के वुहान शहर से फैले कोरोना वायरस का संक्रमण पूरी दुनिया में फैल रहा है और पूरी दुनिया के कई देश इस से बुरी तरह से प्रभावित हो रहे हैं. इसी बीच जयपुर में भी कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है. इटली के एक पर्यटक के कोरोना वायरस से पीड़ित होने की पॉजिटिव रिपोर्ट आई है, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट मोड पर आ गया है.
जयपुर में मिला कोरोना वायरस पॉजिटिव, बीकानेर में रुका 2 दिन वहीं मंगलवार को हुए खुलासे के मुताबिक कोरोना वायरस से पीड़ित बीकानेर में भी पिछले सप्ताह 2 दिन तक रुका था. मंगलवार को इसकी सूचना मिलने के बाद बीकानेर में स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. जानकारी मिलने के साथ ही मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.बी एल मीणा के नेतृत्व में चिकित्सकों की टीम ने पीड़ित पर्यटक के बीकानेर में हर उस ठिकाने की जांच की जहां पीड़ित व्यक्ति गया था.
पढ़ें:बीकानेर में 4 से 8 मार्च तक थियेटर फेस्टिवल का आयोजन
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.बीएल मीणा ने बताया, कि जयपुर में इटली के जिस व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव आया है. वह बीकानेर में 2 दिन तक रुका हुआ था. इसकी जानकारी मिलने के बाद उस होटल में काम करने वाले सभी स्टाफ को होम आइसोलेशन में रखा गया है. हालांकि उनमें किसी भी तरह का कोई संक्रमण और लक्षण नजर नहीं आ रहा है.
इसके अलावा बीकानेर के प्राचीन जूनागढ़ और अन्य स्थानों पर भी जाकर निरीक्षण किया गया है. साथ ही होटल के जिस कमरे में पीड़ित रुका था उस कमरे को पूरी तरह से संक्रमण मुक्त करने के लिए छिड़काव कर दिया गया है और कमरे को बंद कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक पीड़ित व्यक्ति बीकानेर के अलावा अन्य स्थानों पर भी घूमने के लिए गया था और इसको लेकर जयपुर से चिकित्सा विभाग के आला अधिकारियों के निर्देश के बाद अलग-अलग उन सभी स्थानों पर जाएगी.
यह भी पढ़ें:करौलीः सर्किल निर्माण पर जिला पुलिस अधीक्षक ने उठाया सवाल, कहा- नगर परिषद को लिखा जाएगा पत्र
फिलहाल, बीकानेर में मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल के नेतृत्व में बीकानेर में भी फिर से उन सभी स्थानों पर टीम जाकर पीड़ित व्यक्ति के संपर्क में आए लोगों से मिलेगी और उनकी जांच कर उनका पूरा फीडबैक रखेगी.