बीकानेर. प्रदेश में महात्मा गांधी अंग्रेजी मीडियम स्कूलों और अन्य स्कूल में संविदा पर शिक्षकों की भर्ती को लेकर ऑनलाइन आवदेन की अंतिम तिथि को दो सप्ताह तक के लिए बढ़ा दी गई है. अब अभ्यर्थी 16 मार्च तक आवदेन कर सकेंगे.
शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश में महात्मा गांधी अंग्रेजी मीडियम स्कूलों और अन्य स्कूल में संविदा पर शिक्षकों की भर्ती को लेकर अब ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 16 मार्च तक बढ़ा दी गई है. दरअसल पिछले दिनों भर्ती परीक्षा को लेकर हुई नेटबंदी के चलते ऑनलाइन आवदेन की अंतिम तिथि को दो सप्ताह बढ़ाए गया है. पूर्व में आवदेन की अंतिम तिथि 1 मार्च तक ही थी. अब अभ्यर्थी 16 मार्च तक आवदेन कर सकेंगे. गौरतलब है कि प्रदेश के 1623 महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय और अन्य स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती संविदा के आधार पर करने को लेकर शिक्षा विभाग ने 9712 पदों पर टीएसपी और नॉन टीएसपी क्षेत्र के अनुसार करने के लिए निर्देश जारी किए थे.