राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Contractual Teacher Bharti: संविदा पर शिक्षकों की भर्ती, अब 16 तक सकते हैं आवेदन - Contractual Teacher Bharti

संविदा पर शिक्षकों की भर्ती के आवेदन करने की अंतिम तिथि को बढ़ाया गया है. अब अभ्यर्थी 16 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं.

Contractual teacher bharti last date extended to March 16
Contractual Teacher Bharti: संविदा पर शिक्षकों की भर्ती, बढ़ाई आवेदन तिथि, अब 16 तक सकते हैं एप्लाई

By

Published : Mar 1, 2023, 3:42 PM IST

Updated : Mar 1, 2023, 4:17 PM IST

बीकानेर. प्रदेश में महात्मा गांधी अंग्रेजी मीडियम स्कूलों और अन्य स्कूल में संविदा पर शिक्षकों की भर्ती को लेकर ऑनलाइन आवदेन की अंतिम तिथि को दो सप्ताह तक के लिए बढ़ा दी गई है. अब अभ्यर्थी 16 मार्च तक आवदेन कर सकेंगे.

शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश में महात्मा गांधी अंग्रेजी मीडियम स्कूलों और अन्य स्कूल में संविदा पर शिक्षकों की भर्ती को लेकर अब ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 16 मार्च तक बढ़ा दी गई है. दरअसल पिछले दिनों भर्ती परीक्षा को लेकर हुई नेटबंदी के चलते ऑनलाइन आवदेन की अंतिम तिथि को दो सप्ताह बढ़ाए गया है. पूर्व में आवदेन की अंतिम तिथि 1 मार्च तक ही थी. अब अभ्यर्थी 16 मार्च तक आवदेन कर सकेंगे. गौरतलब है कि प्रदेश के 1623 महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय और अन्य स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती संविदा के आधार पर करने को लेकर शिक्षा विभाग ने 9712 पदों पर टीएसपी और नॉन टीएसपी क्षेत्र के अनुसार करने के लिए निर्देश जारी किए थे.

पढ़ें:Teacher recruitment: 1623 स्कूलों के 9712 पदों पर संविदा भर्ती के आवेदन शुरू, ये है अंतिम तिथि

पढ़ेंः 3rd Grade Teacher Recruitment: न पद बढ़ेंगे, न एक्सटेंड होगी डेट, रिक्त पदों पर निकाली जाएगी नई भर्ती- शिक्षा मंत्री

भर्ती के लिए 31 जनवरी से 1 मार्च तक आवेदन का शेड्यूल जारी किया गया था, लेकिन अब आवेदन की अंतिम तिथि को 16 मार्च तक बढ़ाया गया है. यह भर्ती राजस्थान कॉन्ट्रेक्चुअल हायरिंग सिविल पोस्ट रूल्स 2022 के तहत होगी. दरअसल ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी स्कूलों में कई बार शिक्षकों की कमी के मामले देखने को मिलते हैं. इस भर्ती प्रक्रिया को संविदा के आधार पर करने के साथ ही सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के लिए विशेष तौर से उन शिक्षकों की नियुक्ति करेगी, जिससे दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में रिक्त पदों की समस्या खत्म होने में मदद मिलेगी.

Last Updated : Mar 1, 2023, 4:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details