बीकानेर. प्रदेश में शिक्षकों की कमी को पूरा करने के लिए सरकार 10 हजार सहायक अध्यापक की संविदा पर भर्ती करेगी. इनकी भर्ती महात्मा गांधी अंग्रेजी मीडियम स्कूलों और अन्य स्कूल के लिए की जाएगी. हाल ही में राज्य सरकार की ओर से संविदा भर्ती नियम 2022 के तहत इन शिक्षकों की भर्ती होगी. पूर्व में जारी आदेशों में अब आरक्षण की प्रावधान की प्रक्रिया के मुताबिक किया जाएगा. इससे पहले हुई प्रक्रिया को एक बार स्थगित कर दिया गया था. अब राज्य सरकार ने 9 जनवरी (सोमवार) को फिर से शिक्षा निदेशालय को आदेश जारी किया है.
संविदा पर होगी भर्ती: राज्य सरकार के जारी आदेश में कहा गया है कि सहायक अध्यापक लेवल प्रथम के 7140, सहायक अध्यापक लेवल द्वितीय में गणित के 1430, अंग्रेजी के 1430 पदों पर संविदा (Contract Teachers in Govt English Medium Schools) पर शिक्षकों की भर्ती की जाएगी. शिक्षकों को 16,900 प्रति माह मानदेय दिया जाएगा. भर्ती कांट्रेक्चुअल हायरिंग टू सिविल पोस्ट रूल्स 2022 के तहत होगी.