राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजीव गांधी देश की संचार क्रांति के जनकः कांग्रेस कार्यकर्ता - congress celebeated rajiv gandhi's birth anniversary

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 75वीं जयंती पर बीकानेर शहर कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेसियों ने स्मरण सभा और विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. वहीं, झालावाड़ के कांग्रेस कार्यालय में भी कार्यर्ताओं ने राजीव गांधी की जयंती को सद्भावना दिवस के रूप में मनाया.

congress celebeated rajiv gandhi's birth anniversary, कांग्रेस ने मनाई रजीव गांधी की जयंती

By

Published : Aug 20, 2019, 10:45 PM IST

बीकानेर.पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर शहर कांग्रेस कार्यालय में विचार गोष्ठी और स्मरण सभा का आयोजन हुआ. इस दौरान कांग्रेसियों ने राजीव गांधी के देश के विकास में किए गए योगदान को याद किया. शहर कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत की अध्यक्षता में आयोजित संगोष्ठी में वक्ताओं ने राजीव गांधी को याद करते हुए बताया कि देश में संचार क्रांति के जनक के रूप में उनकी पहचान है. आज सोशल मीडिया के माध्यम से पूरी दुनिया से हम जिस तरह से जुड़े हुए हैं. दुनिया भर में कहीं पर भी घटित होने वाली घटना पल भर में ही हमारी मोबाइल में हमारे सामने आ जाती है, हमें जानकारी मिल जाती है यह सब राजीव गांधी की देन है.

75वीं जयंंती पर कांग्रेस ने किया राजीव गांधी को याद

इस दौरान अपने संबोधन में शहर कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने बताया कि जिस सोशल मीडिया के माध्यम से आज हम एक दूसरे से जुड़े हुए हैं वह संचार क्रांति की देन है. लेकिन भाजपा इसी सोशल मीडिया का दुरुपयोग कर देश में धर्म सांप्रदायिकता के नाम पर बंटवारा करने का प्रयास कर रही है. इस बैंड सभा में नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष हाजी मकसूद अहमद सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी मौजूद रहे.

ये पढ़ें:बीकानेर: सेना की आयुध प्रदर्शनी देखने बड़ी संख्या में पहुंचे विद्यार्थी

झालावाड़ के कांग्रेस कार्यालय में राजीव गांधी की जयंती को सद्भावना दिवस के रूप में मनाया गया

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती को सद्भावना दिवस के रूप में मनाया. झालावाड़ जिला कांग्रेस कमेटी ने कांग्रेस कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम में कांग्रेस नेताओं ने राजीव गांधी के विचारों पर प्रकाश डाला और उनके व्यक्तित्व को लेकर चर्चा की.

जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कैलाश मीणा ने कार्यक्रम के दौरान बताया कि राजीव गांधी ने अपने कार्यकाल में देश भर में सद्भावना यात्राओं का अपना एक कार्यक्रम बनाया था. जिससे कि संप्रदाय और जात पात के संकीर्ण विचारों से ऊपर उठकर सब लोग प्यार मोहब्बत और भाईचारे की सद्भावना के वातावरण में रहें. आज ऐसे समय में जरूरत है कि हम राजीव गांधी के आदर्शों पर चलकर कांग्रेस की विचारधारा को आमजन तक पहुंचाएं. ये ही हमारी उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी.

75वीं जयंंती पर कांग्रेस ने किया राजीव गांधी को याद

ये पढ़ें: राजीव गांधी की 75वीं जंयती समारोह का आयोजन, गहलोत से लेकर सचिन पायलट रहे मौजूद

वहीं, पूर्व मंत्री इकबाल अहमद ने बताया कि आज जिस डिजिटल इंडिया की बात पूरे देश में हो रही है उसकी आधारशिला राजीव गांधी ने ही रखी थी. उन्होंने संचार क्रांति एवं देश में कंप्यूटर क्रांति का शंखनाद किया था. उनका विश्वास था कि भारत का भविष्य विज्ञान और प्रौद्योगिकी में ही निहित है.

झालावाड़-बारां लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रहे प्रमोद शर्मा ने बताया कि राजीव गांधी ने विषम परिस्थितियों में देश के प्रधानमंत्री पद का दायित्व संभाला था और प्रधानमंत्री के रूप में देश को विकास के पथ पर अग्रसर किया था. साथ ही पूर्व जिला अध्यक्ष रघुराज सिंह हाड़ा ने बताया कि राजीव गांधी ने भारतीय प्रजातंत्र को मजबूत बनाने के लिए पंचायत राज की स्थापना की और जनता के हाथों में सत्ता सूत्र सौंपने का काम किया था. कार्यक्रम के अंत में सभी कांग्रेसियों ने सद्भावना की शपथ भी ली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details