राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयराम रमेश ने केंद्र पर बोला हमला, कहा- चुनाव के समय ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स विभाग का हो रहा दुरुपयोग

Rajasthan Assembly Election 2023, पूर्व केंद्रीय मंत्री व कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव जयराम रमेश शनिवार को बीकानेर के दौरे पर रहे. यहां मीडियाकर्मियों से रूबरू हुए जयराम रमेश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला.

Rajasthan Assembly Election 2023
Rajasthan Assembly Election 2023

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 18, 2023, 7:45 PM IST

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव जयराम रमेश

बीकानेर.कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव जयराम रमेश शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर बीकानेर पहुंचे. मीडियाकर्मियों से रूबरू होते हुए रमेश ने केंद्र की मोदी सरकार और भाजपा पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा- ''चुनाव के वक्त अपने विरोधी पार्टियों के नेताओं के खिलाफ केंद्र सरकार ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स जैसी एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है, ताकि मतदाताओं को भ्रमित किया जा सके.''

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव ने आगे कहा- ''भाजपा का दूसरा हथियार ध्रुवीकरण है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ अपनी भाषा शैली के जरिए लोगों को बरगलाने का काम कर रहे हैं, लेकिन राजस्थान की जनता इनकी मंशा को भलीभांति समझ चुकी है.

इसे भी पढ़ें -मल्लिकार्जुन खड़गे का मलिंगा के बहाने तीखा हमला, बोले- जो व्यक्ति दलित को पीट रहा है, उसे भाजपा चुनाव में टिकट देती है

भारत जोड़ो यात्रा से हुआ पार्टी को फायदा :जयराम रमेश ने कहा- ''एक साल पहले राहुल गांधी के नेतृत्व में शुरू की गई भारत जोड़ा यात्रा के बाद कांग्रेस संगठन में नई ऊर्जा का संचार हुआ है. साथ ही देश में एक नया संदेश गया है, जिसका फायदा पार्टी को कर्नाटक के विधानसभा चुनाव में मिला और वहां की सत्ता में हमारी वापस हुई.''

पीएम मोदी पर साधा निशाना :जयराम रमेश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लेकर उन पर हमला किया. उन्होंने कहा- ''जब चुनाव का वक्त आता है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाषा बदल जाती है और इसकी बानगी इन दिनों राजस्थान में देखने को मिल रही है.''

इसे भी पढ़ें -पवन खेड़ा का भाजपा पर हमला, कहा- बेटे से गांजे की खेती करवाने वाले मंत्री भी यहां दे रहे भाषण

कन्हैयालाल हत्याकांड पर बोले जयराम रमेश :उन्होंने कहा- ''पीएम मोदी राजस्थान को अपराध, दलित अत्याचार में एक नंबर बता रहे हैं, लेकिन केंद्र सरकार की रिपोर्ट के अनुसार भाजपा शासित राज्य मध्यप्रदेश और दूसरे प्रदेशों के आंकड़ों पर वो कुछ भी नहीं बोल रहे हैं. उदयपुर हत्याकांड का जिक्र करते हुए जयराम रमेश ने कहा- ''राजस्थान की सरकार ने चार घंटे में ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन प्रधानमंत्री राजस्थान सरकार को आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाते हैं. हालांकि वो यह नहीं बताते हैं कि जो आरोपी पकड़े गए हैं, वो भाजपा के कार्यकर्ता थे.''

पंजे को बताया सीएम फेस :राजस्थान में मुख्यमंत्री के चेहरे के सवाल पर जयराम रमेश ने हाथ का पंजा दिखाया. साथ ही उन्होंने कहा- ''यही कांग्रेस का चेहरा है और पार्टी में आंतरिक लोकतंत्र है. ऐसे में चुनाव के बाद लोकतांत्रिक तरीके से मुख्यमंत्री तय होगा.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details