राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बीकानेर में कांग्रेसी पार्षदों ने केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल को दिखाए काले झंडे - Congress councilors expressed opposition to Meghwal

केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल को बीकानेर में मंगलवार को कांग्रेसी पार्षदों ने काले झंडे दिखाए. नगर निगम में एक स्वीपर मशीन का उद्घाटन करने के लिए पहुंचे केंद्रीय मंत्री को कांग्रेसी पार्षदों ने विरोध जताते हुए काले झंडे दिखाकर अपना आक्रोश जताया.

मेघवाल को दिखाए काले झंडे,  Black flags shown to Meghwal
अर्जन राम मेघवाल को दिखाए काले झंडे

By

Published : Jan 21, 2020, 3:22 PM IST

बीकानेर.जिले में मंगलवार को बीकानेर नगर निगम में एक स्वीपर मशीन का उद्घाटन करने के लिए पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुन मेघवाल को विरोध का सामना करना पड़ा. नगर निगम की ओर से आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेसी पार्षदों को बुलावा नहीं देने के साथ ही शहर में सफाई व्यवस्था ठप होने और अन्य मुद्दों को लेकर कांग्रेसी पार्षदों ने केंद्रीय मंत्री को काले झंडे दिखाकर विरोध किया.

अर्जुन राम मेघवाल को दिखाए काले झंडे

नगर निगम में केंद्रीय मंत्री के पहुंचते ही नारेबाजी कर विरोध जताते हुए कांग्रेसी पार्षद मंत्री की गाड़ी के आगे रास्ता रोककर बैठ गए. जिसके बाद मंत्री अर्जुन मेघवाल की जब नगर निगम से वापसी हुई तो कांग्रेसी पार्षदों ने उन्होंने काले झंडे दिखाकर अपना विरोध जताया.

पढ़ें- कोटा रेलवे स्टेशन देश के सबसे बेहतरीन रेलवे स्टेशनों में होगा शुमार : बिरला

इस दौरान उन्होंने मंत्री अर्जुन मेघवाल और महापौर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वहीं, जब बीजेपी पार्षदों ने कांग्रेसी पार्षदों को किनारे करने का प्रयास किया तो धक्कामुक्की भी हुई. साथ ही पुलिस ने कांग्रेस की महिला पार्षद को किनारे कर दिया. जिस पर महिला पार्षद खत्री ने खुद को चोट लगने की बात कहते हुए पुलिस की कार्रवाई पर आक्रोश जताया.

कांग्रेसी पार्षद शिवशंकर बिस्सा का कहना है कि शहर में सफाई व्यवस्था पूरी तरह से ठप है और पूरे सफाई कर्मचारी नहीं है. उन्होंने कहा कि भाजपा की महापौर और केंद्रीय मंत्री केवल दिखावे के लिए मशीनों का उद्घाटन कर वाहवाही लूटने का प्रयास कर रहे हैं.

वहीं, कांग्रेसी पार्षद जावेद परिहार का कहना है कि विरोध का यह सिलसिला आगे भी लगातार जारी रहेगा. क्योंकि नगर निगम में व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है और कांग्रेसी पार्षदों को भी दरकिनार किया जा रहा है, जबकि वह एक निर्वाचित जनप्रतिनिधि है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details