राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कांग्रेस प्रत्याशी मदन मेघवाल ने किया मतदान, भाई अर्जुन के बयान पर साधी चुप्पी - मदन लाल मेघवाल

बीकानेर से कांग्रेस प्रत्याशी मदन गोपाल मेघवाल ने अपने परिवार के साथ मतदान किया. उन्होंने लोगों से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील भी की.

कांग्रेस प्रत्याशी मदन गोपाल मेघवाल ने मतदान किया

By

Published : May 6, 2019, 10:47 AM IST

बीकानेर. भाजपा प्रत्याशी अर्जुन मेघवाल के बाद अब कांग्रेस प्रत्याशी मदन गोपाल मेघवाल ने अपने परिवार के साथ मतदान किया. इस दौरान मदन मेघवाल ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि जिस तरह से मतदान स्थल पर लोगों की भीड़ दिखाई दे रही है. उससे यह सिद्ध होता है कि लोगों का लोकतंत्र में काफी विश्वास है. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की कि वह अपने मत का प्रयोग अवश्य करें.

कांग्रेस प्रत्याशी मदन गोपाल मेघवाल ने मतदान किया

कांग्रेस प्रत्याशी मदन गोपाल मेघवाल से जब सवाल पूछा कि उनके मौसेरे भाई और बीजेपी प्रत्याशी अर्जुन मेघवाल ने अपना वोट कास्ट करने के बाद कहा है कि बीजेपी ही उनका परिवार है और मोदी उनके मुखिया हैं. तो इस पर मदन गोपाल मेघवाल ने कहा कि वह कोई भी कमेंट नहीं करना चाहते किसका क्या परिवार है और कौन लोग हैं. यह उनका अपना सोचना और मानना है. इसके बाद मदन मेघवाल ने लोगों से घरों से बाहर निकल कर मतदान करने की अपील भी की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details