राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कांग्रेस ने बीकानेर पश्चिम विधानसभा की मतदाता सूची में अनियमितता का लगाया आरोप, जिला निर्वाचन अधिकारी से की शिकायत - Congress alleges irregularities in voter list

कांग्रेस ने बीकानेर पश्चिम विधानसभा की मतदाता सूची में अनियमितता का आरोप लगाया है. साथ ही पार्टी ने उक्त मामले की शिकायत जिला निर्वाचन अधिकारी से भी की है.

irregularities in voter list of Bikaner West Assembly
irregularities in voter list of Bikaner West Assembly

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 21, 2023, 7:00 PM IST

बीकानेर.बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस नेताओं ने जारी मतदाता सूचियों में धांधली का आरोप लगाया है. गुरुवार को मीडियाकर्मियों से रुबरु हुए कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव राज कुमार किराडू ने कहा कि बीकानेर पश्चिम में करीब 13 हजार 343 मतदाताओं के नाम फर्जी तरीके से जोड़े गए हैं. ऐसे में उन्होंने उक्त मामले की शिकायत जिला निर्वाचन अधिकारी के माध्यम से निर्वाचन आयोग से की है. साथ ही पूरे मामले की जांच की मांग की गई है.

किराडू ने बताया कि बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूची में जुड़ने वाले नए नामों में प्रथम दृष्टया गंभीर अनियमितता व गड़बड़ी नजर आई है. उन्होंने कहा कि 2018 के विधानसभा चुनाव की अंतिम मतदाता सूची में बीकानेर पश्चिम में 2,08,496 मतदाता थे. वहीं, अप्रैल 2023 में जारी मतदान सूची में यह संख्या बढ़कर 2,32,987 हो गई है. इस प्रकार उनके बीच 24,491 मतदाताओं का अंतर सामने आया है. इनमें से 13,343 मतदाता 2018 के चुनाव की अंतिम मतदाता सूची के अनुसार मतदाता नहीं थे और 2023 की 30 अप्रैल को जारी मतदाताओं की सूची में उनके नाम शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें -25 लाख सदस्यों की क्राउड फंडिंग से बनेगा कांग्रेस भवन, 60 हजार अध्यक्षों को मिलेगा डिजिटल कार्ड

इन 13,343 मतदाताओं की उम्र 30 साल से अधिक है, जिसके संदर्भ में फॉर्म 6 और 7 की जांच की जानी चाहिए. यह 13343 मतदाता जो कि आज 30 साल से अधिक के हैं. पांच साल पहले इनकी आयु 25 साल से अधिक थी. ऐसे में तब भी इनका नाम मतदाता सूची में होना चाहिए था. उन्होंने कहा कि बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में कुल 193 मतदान केंद्र हैं. कुछ केंद्रों में इस दौरान 350 से अधिक मतदाता जुड़े हैं. इनमें मतदान केंद्र संख्या 4 में 433, 6 में 448, 29 में 523 और 31 में 621 नए मतदाताओं के नाम जुड़े हैं, जो आसपास के क्षेत्र से हैं. ऐसे में यह भी जांच का विषय है.

उन्होंने इतनी बड़ी संख्या में जुड़ने वाले नामों की गहनता से जांच करने के साथ ही गलत तरीके से जुड़े नामों को अविलंब सूची से बाहर करने की भी मांग की है. वहीं, कांग्रेस नेता अब्दुल मजीद खोखर ने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी उच्च स्तरीय जांच करवाने को लेकर शिकायत की गई है. इधर, मामले में यूथ कांग्रेस के नेता अरुण व्यास ने कहा कि यह लोकतांत्रिक व्यवस्था को प्रभावित करने की साजिश है, लेकिन वो विपक्षी भाजपा के मंसूबों को सफल नहीं होने देंगे. इस दौरान उन्होंने कई साक्ष्य भी पेश किए.

इसे भी पढ़ें -Rajasthan Assembly Election 2023: सीनियर ऑब्जर्वर मिस्त्री ने टटोली कांग्रेस पदाधिकारियों की नब्ज, टिकट दावेदारों से भी मिले

वहीं, कांग्रेस नेता गुलाम मुस्तफा ने कहा कि अवैध नाम जुड़वाना कानूनन अपराध है. ऐसे में दोषी पाए जाने की सूरत में संबंधित व्यक्ति के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. कांग्रेस महासचिव सुभाष स्वामी ने कहा कि अंतिम मतदाता सूची 4 अक्टूबर को प्रकाशित होनी है. ऐसे में उससे पहले गलत तरीके से जुड़े नामों को सूची से बाहर किया जाना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details