राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पूर्व वित्त मंत्री मानिकचंद सुराणा को सर्वदलीय सभा में दी गई श्रद्धांजलि

बीकानेर में पूर्व वित्त मंत्री मानिकचंद सुराणा के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने उपस्थित होकर सुराणा को श्रद्धांजलि अर्पित की.

former minister Manikchand Surana, Bikaner news
मानिकचंद सुराणा के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

By

Published : Dec 3, 2020, 5:39 PM IST

Updated : Dec 3, 2020, 5:49 PM IST

बीकानेर.पूर्व वित्त मंत्री मानिकचंद सुराणा (Former Finance Minister Manikchand Surana) के निधन पर गुरुवार को बीकानेर में सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. बिश्नोई धर्मशाला में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में बड़ी संख्या में राजनीतिक, सामाजिक और छात्र संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान दिवंगत मानिकचंद सुराणा के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई.

मानिकचंद सुराणा को श्रद्धांजलि अर्पित करते लोग

कोरोना एडवाइजरी के बीच आयोजित श्रद्धांजलि सभा में मौजूद वक्ताओं ने कहा कि मानिकचंद सुराणा राजनीति की प्रयोगशाला थे और उनकी प्रयोगशाला से निकलकर कई लोग आज जिले और प्रदेश की राजनीति में अच्छे मुकाम पर पहुंचे हैं. राजनीतिक रूप से उनसे जुड़े हुए उनके शिष्य समुदाय की ओर से आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शहर के डॉक्टर, अधिवक्ता और राजनीतिक पार्टियों के कार्यकर्ताओं के अलावा छात्र संगठनों के पदाधिकारी भी मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें.सड़क हादसे में कांग्रेस नेता मेघ सिंह की मौत, PCC चीफ डोटासरा ने दिया कंधा

इस दौरान उन्होंने कहा कि सुराणा समाजवाद के पोषित विचारधारा के धनी थे और कभी भी उन्होंने राजनीतिक रूप से लाभ लेने के लिए सिद्धांतों से समझौता नहीं किया. अपने 7 दशक के राजनीतिक जीवन में सुराणा ने राजनीतिक रूप से कई उतार-चढ़ाव देखे लेकिन इसके बावजूद उन्होंने अपने सिद्धान्तों के अनुरूप राजनीति की. श्रद्धांजलि सभा में भाजपा के सुरेंद्र सिंह शेखावत, देहात अध्यक्ष ताराचंद सारस्वत सहित कांग्रेस और वामपंथी कार्यकर्ता व नेता मौजूद रहे.

Last Updated : Dec 3, 2020, 5:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details