बीकानेर.लगातार शीतलहर और कड़ाके की सर्दी के चलते बीकानेर में एक बार फिर मासूमों के लिए कलेक्टर अंकल ने छुट्टी की घोषणा कर दी है. सर्दी का प्रकोप बढ़ने और शीतलहर की अधिक संभावना के मद्देनजर मंगलवार को जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद ने एक आदेश जारी कर जिले के समस्त राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों में कक्षा 8वीं तक के विद्यार्थियों के लिए 13 जनवरी तक के लिए अवकाश बढ़ाया है. इस दौरान शिक्षकों एवं संचालित अन्य परीक्षाओं का समय यथावत रहेगा. इन निर्देशों की अवहेलना करने पर संबंधित के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी.
कम नहीं हो रही शीतलहर: साल 2023 की आखिरी दिन बीकानेर में सर्दी का असर शुरू हुआ और जनवरी के 9 दिनों में लगातार हर दिन तापमान में गिरावट देखने को मिली. लगातार बीकानेर का तापमान 4 डिग्री सेल्सियस तक रात में रहता है. सुबह 8 बजे तक तापमान 6 डिग्री के आसपास रहता है. ऐसे में शीतलहर और कड़ाके की सर्दी से आम जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित है. इसीलिए जिला कलेक्टर ने छोटे बच्चों की परेशानी को देखते हुए अवकाश 13 जनवरी तक बढ़ाया है. हालांकि 14 जनवरी को मकर संक्रांति का अवकाश है. ऐसे में अब स्कूल 15 जनवरी को खुलेंगे.