राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सर्दी के चलते आठवीं तक के विद्यार्थियों के लिए 13 जनवरी तक अवकाश, 15 से खुलेंगे स्कूल

कड़ाके की सर्दी और शीतलहर के चलते एक बार फिर बीकानेर में जिला कलेक्टर ने सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों के लिए शीतकालीन अवकाश 13 जनवरी तक बढ़ा दिया है. अब स्कूल 15 जनवरी को खुलेंगे.

winter vacation for students
विद्यार्थियों के लिए 13 जनवरी तक अवकाश

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 9, 2024, 10:05 PM IST

बीकानेर.लगातार शीतलहर और कड़ाके की सर्दी के चलते बीकानेर में एक बार फिर मासूमों के लिए कलेक्टर अंकल ने छुट्टी की घोषणा कर दी है. सर्दी का प्रकोप बढ़ने और शीतलहर की अधिक संभावना के मद्देनजर मंगलवार को जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद ने एक आदेश जारी कर जिले के समस्त राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों में कक्षा 8वीं तक के विद्यार्थियों के लिए 13 जनवरी तक के लिए अवकाश बढ़ाया है. इस दौरान शिक्षकों एवं संचालित अन्य परीक्षाओं का समय यथावत रहेगा. इन निर्देशों की अवहेलना करने पर संबंधित के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी.

कम नहीं हो रही शीतलहर: साल 2023 की आखिरी दिन बीकानेर में सर्दी का असर शुरू हुआ और जनवरी के 9 दिनों में लगातार हर दिन तापमान में गिरावट देखने को मिली. लगातार बीकानेर का तापमान 4 डिग्री सेल्सियस तक रात में रहता है. सुबह 8 बजे तक तापमान 6 डिग्री के आसपास रहता है. ऐसे में शीतलहर और कड़ाके की सर्दी से आम जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित है. इसीलिए जिला कलेक्टर ने छोटे बच्चों की परेशानी को देखते हुए अवकाश 13 जनवरी तक बढ़ाया है. हालांकि 14 जनवरी को मकर संक्रांति का अवकाश है. ऐसे में अब स्कूल 15 जनवरी को खुलेंगे.

पढ़ें:सर्दी के कारण बीकानेर में आठवीं तक के विद्यार्थियों के लिए 6 से 9 जनवरी तक अवकाश घोषित

सड़कों पर पचरा सन्नाटा:दरअसल हर दिन सुबह कोहरा और शीतलहर के चलते आम जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित है. जिसके चलते सुबह सड़कों पर पूरी तरह से सन्नाटा नजर आता है, तो वहीं शाम ढलते ही शीतलहर का असर शुरू हो जाता है. ऐसे में लोग सड़कों पर नजर नहीं आते. पिछले एक सप्ताह से लगातार सूर्य देव बादलों की ओट में ही छिपे नजर आते हैं और दोपहर में हल्की धूप भी लोगों को राहत नहीं दे पा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details