राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Cold Wave Alert in Bikaner : अगले तीन दिन तक चलेगी शीतलहर - Rajasthan Hindi news

अगले तीन दिनों तक बीकानेर में तापमान में गिरावट के कारण शीतलहर (Cold Wave Alert in Bikaner) का अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही जिले में पाला भी पड़ने की आशंका जताई गई है.

cold wave Alert in Bikaner
cold wave Alert in Bikaner

By

Published : Jan 14, 2023, 10:15 PM IST

बीकानेर.मौसम विभाग ने बीकानेर में शीतलहर व ठंड के प्रकोप के मद्देनजर अलर्ट जारी किया है. अचानक तापमान में हुई गिरावट से अगले तीन दिन तक विभाग ने शीतलहर के साथ पाला पड़ने की भी आशंका जताई है. इसे लेकर आमजन और किसानों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है.

जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि मौसम विभाग के अनुसार 14 से 17 जनवरी तक उत्तरी भारत में शीतलहर का प्रकोप रहेगा. कुछ स्थानों पर पाला भी पड़ सकता है. बीकानेर में भी शनिवार देर शाम ठंडी हवाओं और शीतलहर का दौर शुरू हुआ है. मौसम विभाग ने बीकानेर में शीतलहर चलने की संभावना जताई है.

पढ़ें. Rajasthan Weather Update: आज से फिर शुरू होगा शीतलहर का दौर, इन जिलों में अलर्ट

पशुपालकों के लिए भी जारी किया अलर्ट :शीतलहर दलहनी फसलों और पशुओं को प्रभावित कर सकती है. शीतलहर से होने वाले स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से बचाव के लिए आमजन को एहतियात बरतने की अपील की गई है.

जरूरत पड़ने पर ही निकले घरों से बाहर :मौसम विभाग की एडवाइजरी के अनुसार ठंड से बचाव के लिए जरूरत हो तभी बाहर जाएं. वृद्ध, बच्चों व गर्भवती महिलाओं का विशेष ख्याल रखें. पर्याप्त गर्म कपड़े पहनें, दस्ताने, जूते व मोजे का इस्तेमाल करें. लम्बे समय तक ठंड में रहने से बचें. सिर, गर्दन, हाथ-पैर की उंगलियों को ढककर रखें, जिससे शारीरिक ऊष्मा बनी रहे. घर में कमरे गर्म करने के लिए अंगीठी, हीटर आदि का प्रयोग आवश्यकता के अनुसार और सावधानी पूर्वक करें. खाने का ध्यान रखें. पर्याप्त भोजन करके ही बाहर निकलें. उच्च कैलोरी वाले भोज्य पदार्थ का सेवन करें. ठंडा खाना खाने व ठंडा पेय पदार्थ पीने से बचें. ठंड में बच्चों का विशेष ख्याल रखें. किसी भी प्रकार की समस्या होने पर चिकित्सक से सलाह लें.

किसानों को भी अपील :मौसम विभाग ने जारी अलर्ट में किसानों के लिए रबी की फसलों को पाले से बचाने और शाम के समय संभव हो तो हल्की सिंचाई करने को कहा है. इसके अलावा पालतू जानवरों व पशुधन को ठंडे मौसम से बचाने के लिए पर्याप्त व्यवस्था रखें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details