बीकानेर. प्रदेश के पहले अभिलेख म्यूजियम का उदघाटन गुरुवार को होगा. बीकानेर के राजस्थान राज्य अभिलेखागार में बने इस म्यूजियम का उद्घाटन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जयपुर से वीसी के माध्यम से करेंगे. इस दौरान कला संस्कृति मंत्री बीडी कल्ला भी मौजूद रहेंगे.
राजस्थान राज्य अभिलेखागार में बनी इस म्यूजियम की लागत 4 करोड़ रुपए आई है. अभिलेखागार के निदेशक डॉ. महेंद्र खड़गावत ने बताया कि देश में पहली बार इस तरह के अभिलेख म्यूजियम का निर्माण किया गया है. इस अभिलेख म्यूजियम में मध्यकालीन भारतीय इतिहास के साथ ही मुगलकालीन भारतीय इतिहास के ऐतिहासिक बच्चों के साथ ही कुछ ऐसी संधि और पसंद भी आम लोगों के लिए नजदीक से देखने को मिलेंगे, जिसको अभी तक किताबों में पढ़ा और किस्सों में सुना है.
यह भी पढ़ें.टोंक में पायलट का जोरदार स्वागत, कहा- हर हाल में करेंगे कार्यकर्ताओं के सम्मान की रक्षा