राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भाटी के गढ़ कोलायत में CM गहलोत बोले- 40 साल से नाता है इसबार जीत का आशीर्वाद देना

मुख्यमंत्री गहलोत ने बीकानेर में जनता से जिले की 8 विधानसभा सीटों पर कांग्रेस को जिताने की अपील की. गहलोत ने कहा कि इस बार कांग्रेस की जीत निश्चित है.

By

Published : Apr 7, 2019, 8:58 PM IST

सीएम गहलोत ने मोदी सरकार पर साधा निशाना

बीकानेर. लोकसभा चुनाव के नजदीक आते ही पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में स्टार प्रचारकों के तूफानी दौरे जारी है. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीकानेर लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी मदन मेघवाल के समर्थन में कोलायत में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में लोकतंत्र खतरे में है. दो लोग राज कर रहे हैं. एक नरेंद्र मोदी और एक अमित शाह. गहलोत ने कहा कि देश का मीडिया भी स्वतंत्र नहीं है. ऐसे में देश मजबूत कैसे बनेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि इनके मंत्री संकट में है. इस बार कांग्रेस की जीत निश्चित है.

सीएम गहलोत ने मोदी सरकार पर साधा निशाना

कांग्रेस ने किए कई ऐतिहासिक फैसले
अपने संबोधन में गहलोत ने कहा कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में कई ऐतिहासिक फैसले हुए हैं. राहुल गांधी ने मनरेगा के तहत अब 150 दिन का रोजगार देने की गारंटी देने का वादा भी किया है. हमने बीकानेर जिले में किसानों का 200 करोड़ रुपए कर्ज माफ किया है.

यहां से मेरा पुराना नाता
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोलायत से उनका 40 साल पुराना नाता रहा है. यहां कांग्रेस सरकार ने अकाल राहत को लेकर खूब काम किया है. यहां के भामाशाहों ने भी खूब मदद की. गहलोत ने जनता से अपील करते हुए कहा कि जिले की 8 विधानसभा सीटों पर कांग्रेस की जीत का रिकॉर्ड बनाकर कांग्रेस को मजबूत करें. ताकि इस क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं रहे.

इन्होंने भी किया संबोधित
आपको बता दें कि इस दौरान चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा, ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला, उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी, पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी के साथ ही अन्य नेताओं ने भी सभा को संबोधित किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details