राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

20 जनवरी को बीकानेर में सीएम भजनलाल करेंगे जनसभा को संबोधित, तैयारियों में जुटे भाजपाई - CM Bhajan Lal Bikaner Visit

CM Bhajan Lal Bikaner Visit, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 20 जनवरी को बीकानेर के दौरे पर आ रहे हैं. सीएम बनने के बाद भजनलाल पहली बीकानेर आ रहे. यहां वो खाजूवाला विधानसभा क्षेत्र के भानीपुरा में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर में शामिल होंगे. साथ ही जिला भाजपा कार्यकर्ताओं संग बैठक करेंगे.

CM Bhajan Lal Bikaner Visit
CM Bhajan Lal Bikaner Visit

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 18, 2024, 7:08 PM IST

बीकानेर.मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 20 जनवरी को बीकानेर के दौरे पर आएंगे. हालांकि, अभी तक अधिकृत कार्यक्रम जारी नहीं हुआ है. देहात भाजपा अध्यक्ष जालमसिंह भाटी ने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 20 जनवरी को भानीपुरा में जनसभा को संबोधित करेंगे. साथ ही खाजूवाला क्षेत्र में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का अवलोकन करेंगे.

जिला भाजपा पदाधिकारियों संग करेंगे बैठक :बतौर मुख्यमंत्री पहली बार बीकानेर आ रहे भजनलाल शर्मा भानीपुरा में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर में शामिल होने के बाद बीकानेर संभाग के भाजपा कार्यालय में पार्टी पदाधिकारियों की बैठक लेंगे. माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री भाजपा कार्यकर्ताओं से चर्चा कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें -राम मंदिर को लेकर अरुण सिंह ने दिया बड़ा बयान, कांग्रेस पर किया प्रहार, कहा- कांग्रेस नहीं चाहती थी बने मंदिर

तैयारी में जुटे भाजपाई :मुख्यमंत्री के भानीपुरा में विकसित भारत संकल्प यात्रा अवलोकन व जनसभा को लेकर स्थानीय भाजपा नेताओं ने तैयारी शुरू कर दी है. गुरुवार को भानीपुरा में भाजपा जिलाध्यक्ष जालमसिंह भाटी ने उपखंड अधिकारी मनोज खेमदा, खाजूवाला पुलिस उपाधीक्षक विनोद कुमार, पूगल विकास अधिकारी गोपाराम मेघवाल के साथ विकसित भारत संकल्प यात्रा स्थल व जनसभा स्थल का दौरा किया.

पार्टी नेता व कार्यकर्ताओं में उत्साह :प्रदेश भाजपा महामंत्री के रूप में भजनलाल शर्मा कई बार बीकानेर के दौरे पर आ चुके हैं, लेकिन अपने सीएम बनने के बाद वो पहली बार यहां आ रहे हैं. यही वजह है कि सीएम के दौरे को लेकर स्थानीय पार्टी कार्यकर्ता व नेताओं में खासा उत्साह है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details