बीकानेर.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शनिवार को बीकानेर जिले के ग्रामीण क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे. शनिवार को सीकर से रवाना होकर बीकानेर आ रहे सीएम तीन अलग अलग कार्यक्रम में शामिल होगें. वे दो जगह शहीद सैनिकों की मूर्ति का अनावरण करेंगे.
जानकारी के मुताबिक सीएम अशोक गहलोत सुबह 10.15 बजे सीकर से रवाना होकर श्रीडूंगरगढ़ के गुसांईसर बड़ा पहुंचेंगे. यहां दिवंगत कांग्रेसी नेता के नाम से निर्मित राजकीय प्रभा ओझा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन एवं स्टाफ क्वार्टर्स का लोकार्पण करेंगे. इसके बाद वे धीरदेसर चोटियान गांव में शहीद नायक राकेश चोटिया की मूर्ति का अनावरण करेंगे. साथ ही दोपहर दो बजे बाद सोनियासर गोदारान गांव पहुंचेंगे जहां शहीद हेतराम गोदारा की मूर्ति का अनावरण करेंगे. सीएम गहलोत महंगाई राहत कैम्प का अवलोकन भी करेंगे.
जानकारी के मुताबिक सीएम गहलोत तीनों कार्यक्रम में सभा को संबोधित करेंगे और उसको लेकर भी तैयारियां की जा रही हैं. वहीं डूंगरगढ़ से कांग्रेस के पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा और कांग्रेस के नेता भी मुख्यमंत्री के दौरे को सफल बनाने की तैयारियों में जुटे हुए हैं. हालांकि मुख्यमंत्री का रात्रि विश्राम बीकानेर में होगा या नहीं, इसको लेकर अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. अभी मुख्यमंत्री कार्यालय से आगे का शेड्यूल जारी नहीं किया गया है.