राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीएम अशोक गहलोत कल रहेंगे बीकानेर दौरे पर, यहां जानें शेड्यूल - ईटीवी भारत राजस्थान न्यूज

सीएम अशोक गहलोत शनिवार को बीकानेर के दौरे (CM Ashok Gehlot will be on Bikaner ) पर रहेंगे. पिछले तीन दिन के भीतर सीएम गहलोत का बीकानेर का यह दूसरा दौरा है.

CM Ashok Gehlot will be on Bikaner,  Ashok Gehlot will be on a tour of Bikaner
सीएम अशोक गहलोत कल रहेंगे बीकानेर दौरे पर.

By

Published : Apr 28, 2023, 7:46 PM IST

Updated : Apr 28, 2023, 11:21 PM IST

बीकानेर.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शनिवार को बीकानेर जिले के ग्रामीण क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे. शनिवार को सीकर से रवाना होकर बीकानेर आ रहे सीएम तीन अलग अलग कार्यक्रम में शामिल होगें. वे दो जगह शहीद सैनिकों की मूर्ति का अनावरण करेंगे.

जानकारी के मुताबिक सीएम अशोक गहलोत सुबह 10.15 बजे सीकर से रवाना होकर श्रीडूंगरगढ़ के गुसांईसर बड़ा पहुंचेंगे. यहां दिवंगत कांग्रेसी नेता के नाम से निर्मित राजकीय प्रभा ओझा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन एवं स्टाफ क्वार्टर्स का लोकार्पण करेंगे. इसके बाद वे धीरदेसर चोटियान गांव में शहीद नायक राकेश चोटिया की मूर्ति का अनावरण करेंगे. साथ ही दोपहर दो बजे बाद सोनियासर गोदारान गांव पहुंचेंगे जहां शहीद हेतराम गोदारा की मूर्ति का अनावरण करेंगे. सीएम गहलोत महंगाई राहत कैम्प का अवलोकन भी करेंगे.

जानकारी के मुताबिक सीएम गहलोत तीनों कार्यक्रम में सभा को संबोधित करेंगे और उसको लेकर भी तैयारियां की जा रही हैं. वहीं डूंगरगढ़ से कांग्रेस के पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा और कांग्रेस के नेता भी मुख्यमंत्री के दौरे को सफल बनाने की तैयारियों में जुटे हुए हैं. हालांकि मुख्यमंत्री का रात्रि विश्राम बीकानेर में होगा या नहीं, इसको लेकर अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. अभी मुख्यमंत्री कार्यालय से आगे का शेड्यूल जारी नहीं किया गया है.

पढ़ेंः Ashok Gehlot on Gajendra Singh : वे मुझे रावण कहें कोई बात नहीं, मैं उन्हें राम कहूंगा

तैयारियों में जुटे अधिकारीःमुख्यमंत्री के दो दिन में दूसरी बार बीकानेर दौरे को लेकर जिला प्रशासन भी पूरी तरह से सक्रिय है. संभागीय आयुक्त, जिला कलेक्टर और एसपी ने शुक्रवार को डूंगरगढ़ के तीनों आयोजन स्थल का दौरा किया.

2 दिन पहले बीकानेर में किसान सम्मेलनः मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 2 दिन पहले नोखा के जसरासर में किसान सम्मेलन में शामिल होने के लिए बीकानेर आए थे. इस दौरान उन्होंने बीकानेर में ही रात्रि विश्राम किया था. अगले दिन बीकानेर से पंजाब रवाना हुए थे और वहां से गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू और सीकर होते हुए वापस बीकानेर के दौरे पर आ रहे हैं. मुख्यमंत्री के दौरे में प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी, मंत्री बीडी कल्ला, भंवर सिंह भाटी, गोविंद मेघवाल के साथ रहने की संभावना है. साथ ही कांग्रेस के प्रदेश सह प्रभारी वीरेंद्र राठौड़, सेवादल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी देसाई, गुजरात कांग्रेस के नेता शक्ति सिंह गोहिल के भी दौरे पर रहने की संभावना है.

Last Updated : Apr 28, 2023, 11:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details