बीकानेर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज बीकानेर आएंगे. महज चार घंटे के लिए सीएम यहां आ रहे हैं. ऐसे में उनके स्वागत के लिए जहां कांग्रेसी कार्यकर्ता और टिकट के दावेदार अपना शक्ति प्रदर्शन करने की तैयारी में जुटे हैं. वहीं, सीएम यहां एमएम ग्राउंड में भुजिया कारोबारियों से संवाद करेंगे. साथ ही एक धार्मिक कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे. सीएम के कार्यक्रम को देखते हुए पुलिस प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है. एमएम ग्राउंड के आसपास के क्षेत्रों में पुलिस पूरी मुस्तैदी से तैनात है.
पूर्व के अनुभव से सबक लेते हुए इस बार बीकानेर पुलिस ने मुख्यमंत्री की इस संक्षिप्त दौरे के दौरान किसी भी विरोध प्रदर्शन को टालने के लिए तैयारी कर रखी है. असल में सीएम के पिछले दो दौरों के दौरान भाजपा युवा मोर्चा की ओर से काले झंडे दिखाए गए थे और इस बार भी ऐसी आशंका थी. यही वजह है कि पुलिस पहले से ही भाजयुमो के जिला अध्यक्ष वेद व्यास और उनके समर्थकों पर नजर बनाए हुए है. शुक्रवार से ही पुलिस वेद व्यास के घर पर डेरा डाले हुए हैं.