बीकानेर.अशोक गहलोत अगले माह एक बार फिर बीकानेर के दौरे पर आ सकते (CM Ashok Gehlot may visit Bikaner next month) हैं. दरअसल बीकानेर के महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय में 45 करोड़ की लागत से बने ऑडिटोरियम इंडोर स्पोर्ट्स कंपलेक्स के उद्घाटन के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने मुख्यमंत्री को बुलाने का निर्णय किया है. इसके साथ ही विश्वविद्यालय में स्थापित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा का भी अनावरण मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के हाथों कराने का निर्णय लिया है. बुधवार को विश्वविद्यालय की बोम की बैठक में इस बात को लेकर प्रस्ताव पारित किया गया.
बीकानेर के महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के प्रबन्ध बोर्ड की 37वीं बैठक बुधवार को कुलपति प्रो. विनोद कुमार सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई. बैठक कुलपति प्रो. विनोद कुमार सिंह ने विश्वविद्यालय द्वारा सम्पादित महत्वपूर्ण गतिविधियों की जानकारी प्रबन्ध बोर्ड की दी. मीडिया प्रभारी डाॅ. बिट्ठल बिस्सा ने बताया कि 07 जून को विश्वविद्यालय स्थापना दिवस के अवसर पर विश्वविद्यालय परिसर में नव-निर्मित आडिटोरियम, इण्डोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के लोकार्पण एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति के अनावरण के लिए मुख्यमंत्री के हाथों कराने के लिए चर्चा हुई. इसके लिए मुख्यमंत्री से मिलकर समय लिया जाएगा. साथ ही ऑडिटोरियम का नामकरण राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नाम से एवं इण्डोर स्पोर्ट्स काॅम्पलेक्स का नामकरण मिल्खा सिंह के नाम से किए जाने का सुझाव प्रबन्ध बोर्ड की ओर से दिया गया.