बीकानेर.जिले में ‘स्वच्छ बीकाणा, स्वस्थ बीकाणा’ अभियान के तहत बुधवार को मुरलीधर व्यास नगर में स्वच्छता कैंपेन चलाया गया है. इसमें जनप्रतिनिधियों, जिला प्रशासन के अधिकारियों, स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों और स्वच्छता कर्मियों सहित आमजन बड़ी संख्या मौजूद रहे. वहीं, शहर को साफ-सुथरा बनाने के लिए जिला कलेक्टर नमित मेहता की पहल पर चल रहे इस महत्वाकांक्षी अभियान में भागीदारी का संकल्प लिया गया.
इस दौरान भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु अधिकारी कनिष्क कटारिया ने कहा कि आमजन में स्वच्छता के प्रति भावना जागृत हो, इसके मद्देनजर यह अभियान प्रारम्भ किया गया है. इससे अधिक से अधिक लोग जुड़ें और अपने घर और आसपास के क्षेत्र को साफ-सुथरा रखने का संकल्प लें. साथ ही उन्होंने कहा कि साझा प्रयासों से बीकानेर को स्वच्छ बनाया जा सकता है. नगर विकास न्यास के सचिव नरेन्द्र सिंह पुरोहित ने कहा कि दुकानों के आगे डस्ट बिन लगाए जाएं. साथ ही आमजन भी कूड़ा-कचरा सड़कों पर नहीं फैंके.