बीकानेर.कार्तिक शुक्ल पूर्णिमा (Kartik Shukla Purnima) यानि 8 नवंबर को यूरोप, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, इंडोनेशिया, जापान सहित भारत के कुछ हिस्सों में आंशिक रूप से चंद्रग्रहण का प्रभाव देखने को (Chandra Grahan effects visible in India) मिलेगा. भारतीय स्टैंडर्ड टाइम अनुसार ग्रहण दोपहर 2 बजकर 39 मिनट से शाम 6 बजकर 19 मिनट तक रहेगा अर्थात 2 बजकर 39 मिनट पर स्पर्श व शाम 6 बजकर 19 मिनट पर मोक्ष होगा.
देश के अलग-अलग हिस्सों में ग्रहण का स्पर्श समय 2 बजकर 30 मिनट बताया गया है, जो शाम 6 बजकर 22 मिनट पर समाप्त यानी मोक्षावस्था पूरा करेगा. बीकानेर में इस दिन चंद्रोदय शाम को 5 बजकर 49 मिनट पर होगा. ऐसे में इस समयावधि के दौरान बीकानेर में ग्रहण का असर रहेगा. वहीं, शाम 6 बजकर 19 मिनट पर यहां ग्रहण का प्रभाव समाप्त होगा. हालांकि, बीकानेर में ग्रहण का समय मात्र 32 मिनट है. चंद्र ग्रहण होने के कारण इसका सूतक 12 घंटे पूर्व यानी सुबह 5 बजकर 49 मिनट पर शुरू हो जाएगा.