बीकानेर. अखंड सुहाग की कामना को लेकर शिव और माता गौरी के स्वरूप 'गण' और 'गौर' का पूजन और व्रत आज यानी शुक्रवार को है. आज कुंवारी कन्याएं और विवाहित महिलाएं गणगौर का पूजन और व्रत करेंगी. साथ ही आज ही के दिन विवाहित महिला गणगौर का उद्यापन भी करती है. बीकानेर में भी शुक्रवार को हर्षोल्लास से गणगौर का पर्व मनाया जा रहा है. इस दौरान शहर के अलग-अलग स्थानों पर गणगौर मेले का भी आयोजन है जहां बड़ी संख्या में युवतियां और महिलाएं अपनी गणगौर को पानी पिलाने की रस्म की अदायगी के लिए लेकर आएगी.
ससुराल के लिए विदाई
दरअसल विश्वास यह है कि साल में 16 दिन माता गौरी अपने पीहर आती है. इसी के चलते गणगौर का पर्व मनाया जाता है. साथ ही चैत्र शुक्ल तृतीया को वापिस वे ससुराल के लिए विदा होती हैं. इसलिए चैत्र शुक्ल तृतीया और चतुर्थी 2 दिन गणगौर की सवारी निकाली जाती है.