बीकानेर. जीवन में सभी प्रकार के मांगलिक कार्य और नए व्यापार की शुरुआत के लिए बुधवार को महत्व दिया जाता है. इसके पीछे मान्यता है कि भगवान गणेश को प्रथम पूजनीय माना जाता है. साथ ही भगवान गणेश का वार (दिन) बुधवार माना जाता है. भगवान गणेश की प्रथम पूजा के बिना कोई शुभ कार्य संपन्न नहीं होता है. इस बुधवार को विशेष संयोग के चलते इसका खास महत्व है. दरअसल किसी भी बुधवार को अष्टमी तिथि होने से उस दिन का महत्व बढ़ जाता है और इस बार तो नवरात्र में बुधवार के दिन अष्टमी का विशेष संयोग बना है.
बुधवार को करें ये काम
कहते हैं कि यदि आपके जीवन में बुध ग्रह उच्च स्थिति में है तो आपको (साधक) को उसका शुभ फल भी मिलता है. बुध ग्रह उच्च होने पर व्यक्ति अपनी वाणी के दम पर ही आगे बढ़ता है. बुध ग्रह दोष के प्रभाव को दूर और कम करने के लिए आप (साधक) बुधवार के दिन गाय को हरा चारा या घास अवश्य ही खिलाएं. साथ ही इन दिन अर्थात बुधवार के दिन कोई किन्नर आपको दिख जाता है तो उसे कुछ भेंट स्वरुप अवश्य ही दें.
व्यापार करने के लिए शुभ
जन्म कुंडली के अनुसार ही मुहूर्त का योग बनता है. यदि वह बुधवार का दिन पड़ता है तो उसे सर्वश्रेष्ठ माना जाता है. व्यापार के अलावा और किसी भी शुभ कार्य की शुरुआत के लिए बुधवार का दिन को बहुत ही महत्वपूर्ण माना गया है.