बीकानेर.अंतर्राष्टीय ऊंट उत्सव के तहत शुक्रवार को बीकानेर कार्निवल का आयोजन किया गया. कार्निवल की शुरूआत लक्ष्मी निवास पैलेस से हुई. संभागीय आयुक्त उर्मिला राजौरिया, आईजी ओमप्रकाश, जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल और पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने गुब्बारे उड़ाकर कार्निवल की शुरुआत की. इस दौरान राधा-कृष्ण के रूप में सजे बच्चों और विंटेज कारों में बैठे देसी-विदेशी पर्यटक भी स्थानीय लोक धुन पर थिरकते नजर आए. छात्राओं ने पारंपरिक वेशभूषा में पारम्परिक नृत्य कर राजस्थान की बहुरंगी संस्कृति को साकार किया.
इस दौरान झांकियों के साथ स्थानीय कलाकारों ने घूमर, एनसीजेडसीसी प्रयागराज की ओर से कालबेलिया, पंजाब के दल की ओर से भंगड़ा, फाग घूमर, हरियाणा सहित अन्य नृत्यों ने पर्यटकों को नाचने पर मजबूर कर दिया. ऊंटों पर सवार होकर राजस्थानी लोक जीवन और बीकानेर की ग्रामीण संस्कृति को साकार किया गया. कार्निवल में ऊंट सवार रोबिले, राजस्थानी वेशभूषा में सजी-धजी स्कूल और कॉलेज छात्राएं और कैमल कार्ट की विभिन्न झांकियों के साथ राजस्थानी वेशभूषा में विविध संस्कृतियों का प्रदर्शन किया गया. कार्निवल यहां से रवाना होकर करणी सिंह स्टेडियम से होते हुए तीर्थंभ सर्किल पर सम्पन्न हुआ. रास्ते में शहरवासियों ने पलक पावडे़ बिछाकर कार्निवल का अभिनंदन किया. इस दौरान पर्यटकों ने इन लम्हों की तस्वीरें भी ली. वहीं, वे कलाकारों के साथ सेल्फी लेने में भी आमजन मशगूल दिखे.