बीकानेर.राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के मौके पर सद्भावना दिवस के तहत हो रहे आयोजनों के दूसरे दिन गुरुवार को बीकानेर में पौधारोपण, चित्रकला का आयोजन किया गया. वहीं निबंध प्रतियोगिता और गांधी एक विचार संगोष्ठी भी आयोजित की गई.
आपको बता दे कि रविंद्र रंगमंच में आयोजित चित्रकला और निबंध और विचार संगोष्ठी के आयोजन में बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों के साथ ही शिक्षाविदों ने शिरकत की. गांधी दर्शन यात्रा के संयोजक संजय आचार्य ने बताया कि आयोजन के दूसरे दिन स्कूली बच्चों ने गांधी के जीवन दर्शन को अपनी चित्रकला के माध्यम से प्रदर्शित किया, तो वहीं विचार गोष्ठी में गांधी के विचारों को आत्मसात करने के लिए अपने -अपने विचार प्रस्तुत किए.