बीकानेर. जिले के खाजूवाला में झाड़-फूंक करने वाले एक तांत्रिक के खिलाफ बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए बच्ची के पिता ने पुलिस में मामला दर्ज कराया है. पीड़िता के पिता की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश की जा रही है.
जानकारी के अनुसार पीड़िता का पिता कमर दर्द से परेशान रहता है और इस दौरान श्रीगंगानगर के सादुल शहर के तांत्रिक के संपर्क में आया. तांत्रिक का पीड़िता के पिता के कमर दर्द के इलाज के बहाने घर आना-जाना शुरू हो गया. इस दौरान उसने पिता को पीड़िता के शरीर में भूत-प्रेत होने का डर दिखाया और उसका इलाज करने की बात कही. पीड़िता के पिता ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि आरोपी तांत्रिक महेंद्र का उसकी कमर के इलाज के बहाने उसके घर में आना जाना हो गया था.
पढ़ें:तांत्रिक की करतूतः युवक-युवती के संबंध बनवाकर फेवीक्विक डाला, फिर किया ये काम...
इस दौरान उसने उसकी बच्ची के शरीर में भूत-प्रेत होने की बात कहकर डराया और उसका इलाज करने की बात कही. इस दौरान घर के सभी सदस्यों की मौजूदगी में बच्ची को कमरे में ले जाकर गेट बंद करता और उसके साथ धमका कर कई बार गलत काम किया. बच्ची ने इसकी जानकारी अपनी मां को दी. इसके बाद पिता ने पुलिस में तांत्रिक के खिलाफ मामला दर्ज कराया.
पढ़ें:शादी जल्द होने की खातिर तांत्रिक की सलाह पर किया नाबालिग से दुष्कर्म, शिक्षक गिरफ्तार
बताया जाता है कि इस मामले का खुलासा तब हुआ, जब पीड़िता के पड़ोस में रहने वाले व्यक्ति ने अपनी बच्ची के साथ इस तरह की घटना होने की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद पीड़िता की मां ने उससे पूछा और तब पीड़िता ने सब कुछ बताया. इसके बाद पीड़िता के पिता ने भी आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. वहीं इस मामले में खाजूवाला थाने के एसएचओ प्रशिक्षु आरपीएस चंदन प्रकाश ने बताया कि पीड़िता के पिता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया गया है. मामले की जांच सीओ खाजूवाला करेंगे. पीड़िता का मेडिकल मुआयना कराया गया है.