बीकानेर.जिले के नोखा थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. हादसे की वजह से तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि एक शख्स गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया गया कि ये हादसा गुरुवार देर रात को हुआ. चरकड़ा गांव के पास एक निजी बस और लोडिंग टैक्सी में टक्कर हो गई. घटना में टैक्सी चालक सहित तीन लोगों की मौत हो गई.
थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद जांगिड़ ने बताया कि घटना नोखा के नागौर रोड बाईपास पर हुई. घटना की सूचना के बाद नोखा नगरपालिका अध्यक्ष नारायण झंवर भी मौके पर पहुंचे. हादसे में लक्ष्मणराम पुत्र चतराराम (35) निवासी कक्कू, टैक्सी चालक मुकेश पुत्र देवीलाल (37) निवासी नोखा और महेन्द्र स्वामी निवासी जैतासर की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, मनीराम पुत्र रतीराम (58) निवासी सांवतसर घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए नोखा अस्पताल में भर्ती कराया गया है.