बीकानेर. भारत और पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर सरहद पार से हथियारों और नशीले पदार्थों की तस्करी रोकने की (BSF search operation in Bikaner border) कवायद को लेकर बीएसएफ की ओर से विशेष सर्च अभियान शुरू किया गया है. पाकिस्तान और असामाजिक तत्वों की नापाक हरकतों को विफल करने के लिए यह अभियान चलाया गया है. आमजन को इसे लेकर जागरूक किया जा रहा है. जिले के सीमावर्ती इलाकों में सीमा सुरक्षा बल की ओर से एंटी ड्रोन एक्सरसाइज एवं सर्च ऑपरेशन चलाते हुए इलाके की छानबीन कर रहे हैं.
पढ़ें.Rajasthan: सरहद पर मिला पाकिस्तानी गुब्बारा, एजेंसियां जांच में जुटी
पाकिस्तान की ओर से भारत की सीमा में ड्रोन के माध्यम से हथियार और नशीले पदार्थ आदि भेजने कि लगातार कोशिश की जा रही है. पाकिस्तान के इन्ही मंसूबों को विफल करने के लिए सीमा सुरक्षा बल ने सीमा के नजदीक रहने वाले ग्रामीणों को सजग रहने की अपील की है. इस अभियान के दौरान सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियो ने आमजन से आग्रह किया कि यदि उन्हें बॉर्डर एरिया में कोई भी हरकत दिखाई देती है तो तुरन्त सीमा चौकियों को सूचित करें.