बीकानेर.राज्य सरकार की ओर से दो दिन पहले स्टेट हाईवे पर फिर से टोल लगाने की घोषणा के बाद अब भाजपा पूरी तरह से इस मामले को लेकर कांग्रेस सरकार को घेरने की कोशिश में जुट गई है.
साथ ही बीजेपी इस मुद्दे को लेकर निकाय चुनाव में भी कांग्रेस को घेरने की तैयारी में है. भाजपा के प्रदेश व्यापी आह्वान के तहत शुक्रवार को बीकानेर में जिला कलेक्ट्रेट पर भाजपाइयों ने धरना दिया और जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.
टोल के मुद्दे को लेकर बीजेपी का जिलाव्यापी धरना इस दौरान मौजूद भाजपा नेताओं ने अपने भाषण में कांग्रेस सरकार और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने इसे आम जनता के साथ कुठाराघात बताया. हालांकि, बीजेपी के इस जिलाव्यापी धरने में ज्यादा भीड़ नहीं जुट पाई और धरने में अधिकतर भाजपा नेता तय समय से देरी से पहुंचे.
पढ़ें- निकाय चुनाव : टिकटों की कवायद में भाजपा कांग्रेस पर भारी, अलवर में 150 वार्डों के लिए आए 885 आवेदन
दरअसल, निकाय चुनाव के चलते पार्षद की दावेदारी कर रहे अधिकतर दावेदार अपने-अपने वार्डों में ही लोगों से जनसंपर्क में व्यस्त नजर आए और पार्टी के धरने में शामिल नहीं हो पाए. वहीं, दूसरी ओर स्थानीय सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, शहर भाजपा अध्यक्ष सत्यप्रकाश आचार्य निकाय चुनाव में टिकटों को अंतिम रूप देने के लिए जयपुर में रहने के चलते धरने में शामिल नहीं पाए.
बीजेपी के शहर महामंत्री मोहन सुराणा ने कहा कि निकाय चुनाव में पार्टी इस मुद्दे को लेकर लोगों के बीच जाएगी. क्योंकि, कांग्रेस सरकार ने आम जनता के साथ चोट की है. उन्होंने कहा कि स्टेट हाईवे पर छोटी गाड़ियां गुजरती है जिनसे टोल वसूलना पूरी तरह गलत है. पूर्ववर्ती भाजपा सरकार ने यह टोल बंद किया था. लेकिन कांग्रेस सरकार ने टोल को फिर से शुरू करके आम जनता के साथ धोखा किया है. वहीं, इस धरने में पार्टी के कई कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे.