राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भाजपा ने शुरू किया सदस्यता अभियान, हर विधानसभा क्षेत्र में 40 हजार नए सदस्य बनाने का लक्ष्य

बीकानेर के संभाग प्रभारी सीआर चौधरी शुक्रवार को (BJP started membership campaign) बीकानेर पहुंचे. उन्होंने कहा कि हर विधानसभा क्षेत्र में 40 हजार नए कार्यकर्ताओं को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है.

BJP started membership campaign,  membership campaign in Bikaner
भाजपा ने शुरू किया सदस्यता अभियान.

By

Published : Aug 18, 2023, 6:47 PM IST

बीकानेर.पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीकानेर के संभाग प्रभारी सीआर चौधरी शुक्रवार को बीकानेर के दौरे पर रहे. इस दौरान भाजपा कार्यालय में उन्होंने पार्टी के प्रमुख नेताओं के साथ बैठक की और सदस्यता अभियान को लेकर चर्चा की. इस बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए सीआर चौधरी ने कहा कि भाजपा का सदस्यता अभियान जिले में शुरू कर दिया गया है. हर विधानसभा क्षेत्र में 40000 नए कार्यकर्ताओं को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है.

उन्होंने कहा कि पार्टी बूथ लेवल तक मजबूत है. हम संगठन स्तर पर लोगों तक केंद्र सरकार की योजनाओं से होने वाले लाभ और योजनाओं को पहुंचा रहे हैं. चौधरी ने कहा कि पार्टी की ओर से दिए गए नंबरों पर मिस्ड कॉल करके सदस्य बनने की प्रक्रिया होगी. उन्होंने कहा कि इसके लिए बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी जाएगी.

पढ़ेंः राजस्थान के चारों दिशाओं से निकलेगी भाजपा की परिवर्तन यात्रा, 2 सितंबर से होगी शुरुआत

चुनाव में सिमट जाएगी कांग्रेसः राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर सीआर चौधरी ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस के कुशासन से लोग त्रस्त हो चुके हैं. केंद्र की भाजपा सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों में विश्वास करते हुए आने वाले दिनों में राजस्थान में भी भाजपा की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में राजस्थान में कांग्रेस पूरी तरह से सिमट जाएगी.

अल्पसंख्यकों के साथ भेदभावः बीकानेर के दौरे पर आए भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष हमीद खान मेवाती ने भी गहलोत सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय का इस्तेमाल कांग्रेस ने वोट बैंक के रूप में किया है. उन्होंने कहा कि सरकार ने मदरसा के आधुनिकीकरण के लिए घोषणा की थी, लेकिन सारी घोषणा कागजी साबित हुई. उन्होंने कहा कि उर्दू शिक्षकों को लेकर भी सरकार ने घोषणा की थी, लेकिन कुछ नहीं हुआ. इस दौरान जिला कलेक्ट्रेट पर अल्पसंख्यक मोर्चा ने विरोध प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details