बीकानेर.करीब 7 दिन पहले शनिवार को गायब हुआ भाजपा का लालगढ़ मंडल अध्यक्ष विनोद करोल शुक्रवार को अपने घर लौट आया. पिछले 7 दिन से पुलिस लगातार उसकी तलाश में जुटी हुई थी. बताया जा रहा है कि आर्थिक तंगी और उधारी से परेशान होकर करोल घर से लापता हो गया था.
करोल के गायब होने क बाद परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की थी. लेकिन उसका पता नहीं चला. इस दौरान पुलिस को उसकी आखिरी मोबाइल लोकेशन शोभासर के पास मिली. तलाश करने पर शोभासर जलाशय के पास उसकी बाइक मिली. जिसके बाद भाजपा नेता और पुलिस भी मौके पर पहुंचे और 2 दिन तक एसडीआरएफ ने भी तालाब के अंदर उसकी छानबीन की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा. उस वक्त पुलिस और भाजपा नेताओं को भी यही लगा था कि शायद परेशान होकर कोरल ने कोई गलत कदम उठा लिया.