बीकानेर.नगर निगम चुनाव को लेकर भाजपा ने चुनाव संचालन समिति की घोषणा कर दी है. भाजपा की ओर से घोषित संचालन समिति असंतुष्ट कार्यकर्ताओं को मनाने का एक जरिया नजर आ रही है. समिति में कुछ ऐसे नामों को शामिल किया गया है, जिन्होंने पार्षद चुनाव के टिकट मांगे थे. लेकिन पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया. ऐसे में अब उनकी नाराजगी चुनाव में भारी नहीं पड़ जाए. इसे लेकर उन्हें संतुष्ट करने का प्रयास किया गया है. भाजपा की ओर से बीकानेर नगर निगम के चुनाव प्रभारी और पूर्व खान मंत्री सुरेंद्रपाल सिंह टीटी इस कमेटी के संयोजक है.
भाजपा ने चुनाव संचालन समिति का किया गठन बता दें कि शुक्रवार को टीटी की ओर से जारी सूची में नगर परिषद के पूर्व सभापति अखिलेश प्रताप सिंह को चुनाव संयोजक बनाया गया है. वहीं, शहर जिला महामंत्री पाबूदान सिंह और पूर्व नेता प्रतिपक्ष मोहन पूनिया जैसे बड़े नेताओं को भी कमेटी में जगह दी गई है. साथ ही महिला मोर्चा की सुमन जैन और मधुरिमा सिंह को भी कमेटी में बतौर सदस्य शामिल किया गया है.
पढ़ेंः बैंगलोर से एक डॉक्टर अपने Doctor दोस्त की शादी में शामिल होने अलवर जा रहे थे, सड़क हादसे के दौरान परिवार सहित घायल
दरअसल, पाबूदान सिंह ने अपनी पत्नी के लिए और मोहन पूनिया ने खुद के लिए निगम चुनाव में टिकट की मांग की थी. पाबू दान सिंह को उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ का नजदीकी माना जाता है. वहीं, मोहन पूनिया को प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया का करीबी माना जाता है. लेकिन इन दोनों नेताओं को निगम चुनाव में टिकट देने में तवज्जो नहीं दी गई. ऐसे में इन लोगों की नाराजगी को दूर करने के लिए इन्हें कमेटी में शामिल किया गया है. वहीं, महिला मोर्चा की मधुरिमा सिंह और सुमन जैन को भी कमेटी में सदस्य बनाया गया है.
बता दें कि बीकानेर में महिला मोर्चा की एक पदाधिकारी के साथ ही दो महिला नेताओं को भी पार्षद चुनाव में टिकट दी गई है. लेकिन मधुरिमा सिंह और सुमन जैन को टिकट नहीं देने पर इनकी नाराजगी को दूर करने के लिए इन्हें कमेटी में शामिल किया गया है.