राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान के कई जिलों में अलवर सामूहिक दुष्कर्म के विरोध में भाजपा का प्रदर्शन

अलवर रेप कांड को लेकर ना केवल वहां के स्थानीय लोगों में गुस्सा है, बल्कि पूरे राजस्थान में जगह-जगह प्रदर्शन हो रहे हैं. राजस्थान के चार अलग-अलग शहरों में इस घटना के विरोध में जोरदार प्रदर्शन हुआ. झुंझुनूं में भारतीय जनता पार्टी की जिला इकाई और स्टूडेण्ट फेडरेशन आफ इंडिया सहित कई संगठनों ने प्रदर्शन किया तो वहीं जोधपुर में भी भाजपा के कार्याकर्ताओं ने जिला कलक्टर के सामने धरना प्रदर्शन किया. बीकानेर में भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने रैली निकालकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. इसी के साथ हनुमानगढ़ में भी भाजपा ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया.

अलवर दुष्कर्म मामले में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते भाजपा कार्यकर्ता

By

Published : May 9, 2019, 7:21 PM IST

झुंझुनूं. जिले में भी गुरूवार को भारतीय जनता पार्टी की जिला इकाई और स्टूडैण्ट फैडरेशन आफ इंडिया सहित कई संगठनों ने प्रदर्शन किया और आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने की मांग की. इसमें मामले की जल्दी सुनवाई सहित कड़ी सजा नहीं मिलने पर बड़े आन्दोलन की भी चेतावनी दी. भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के नाम अतिरिक्त जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया. बाद में जिला अध्यक्ष पवन मावडिया ने कहा कि 5 महीने में राजस्थान में दुष्कर्म के मामले बढ़े हैं. सरकार इनकी तरफ कोई ध्यान नहीं दे रही है और गहरी नींद में सो रही है. एस एफ आई की ओर से मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन दिया गया. एसएफआई के जिला महासचिव अरविन्द गढवाल ने बताया कि इस पूरे घटनाक्रम से समाज के साथ साथ छात्र भी उदृदेलित हैं. इसलिए हम लोग भी यह मांग रहे हैं कि आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए, जिन की वजह से वीडियो वायरल हो गया और युवक युवती की बदनामी हो गई है. केवल एपीओ से काम नहीं चलेगा, उनको बर्खास्त किया जाना चाहिए.

जोधपुर में भी भाजपा के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
जोधपुर. अलवर के थानागाजी में हुए गैंग रेप मामले के विरोध में सरकार को घेरने के लिए भाजपा के कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्ट्रेट के सामने धरना दिया. इस धरने में भाजपा के हनुमान बेनीवाल की पार्टी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के विधायक पुखराज गर्ग भी मौजूद रहे. धरने को सूरसागर विधायक सूर्यकांत व्यास, फलोदी विधायक पब्बाराम विश्नोई ने भी संबोधित किया. सभी ने प्रदेश सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए मुख्यमंत्री से इस्तीफा मांगा. जिलाध्यक्ष जगत नारायण जोशी और जोराराम ने कहा कि भाजपा सरकार में महिलाओं के साथ अपराध करने वालों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई होती थी. लेकिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली कांग्रेस की सरकार बनने के बाद से महिलाओं के विरुद्ध अपराध बढ़ गया है इसकी वजह है सरकार की ओर से अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं करना. भाजपाइयों ने राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन दिया. विधायक सूर्यकांता व्यास ने कहा कि सरकार असंवेदनशील हो चुकी है महिलाओं के मामले को जिस तरह सरकार ले रही है वो बहुत निराशाजनक है गृहमंत्री को इस्तीफा देना चाहिए.

अलवर सामूहिक दुष्कर्म के विरोध में प्रदेश के कई शहरों में भाजपा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

बीकानेर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने निकाली रैली

बीकानेर.अलवर की थानागाजी में महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म और वीडियो वायरल करने की घटना को लेकर भाजपा के प्रदेश व्यापी आह्वान के तहत आज बीकानेर में भी शहर और देहात भाजपा ने संयुक्त रूप से विरोध प्रदर्शन किया. भाजपाई कलेक्ट्रेट से रैली के रूप में जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने घटना को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नैतिक आधार पर इस्तीफे की मांग की. देहात भाजपा अध्यक्ष और नोखा से विधायक बिहारीलाल बिश्नोई शहर भाजपा अध्यक्ष सत्यप्रकाश आचार्य के नेतृत्व में आए. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बड़ी संख्या में महिला कार्यकर्ता भी मौजूद रहे. इस दौरान महिला कार्यकर्ताओं ने प्रदेश में महिलाओं के सुरक्षित नहीं होने को लेकर भी सवाल उठाए. देहात भाजपा अध्यक्ष नोखा से विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने कहा कि प्रदेश में लगातार कानून व्यवस्था बिगड़ती जा रही है और प्रदेश के गृह मंत्रालय का जिम्मा भी खुद मुख्यमंत्री के पास है लेकिन मुख्यमंत्री अपने बेटे के वैभव को बचाने में चुनाव में लगे हुए थे.


हनुमानगढ़ में भी राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन

हनुमानगढ़.अलवर में हुए गैंगरेप के विरोध में हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय पर भाजपा ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में भाजपा जिलाध्यक्ष बलवीर बिश्नोई के नेतृत्व में राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन सौंपने पहुंचे भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार को बने कुछ महिने ही हुए हैं इतने में ही इनकी कार्यशैली की पोल खुल गयी है, लगातर कानून व्यवस्था चौपट हो रही है मगर प्रदेश के मुखिया चुनावों में व्यस्त है, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने बेटे के चुनाव प्रचार में लगे हुए है उन्हें कोई मतलब नहीं है प्रदेश की कानून व्यवस्था से, जहां चुनावों के कारण गैंगरेप के मामले को दबा दिया जाता है वहां मुखिया से क्या उम्मीद कर सकते हैं, वह मांग करते हैं कि आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो. प्रदर्शन के बाद जिला कलेक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया और कांग्रेस सरकार को बर्खास्त करने की मांग की गई उन्होंने कहा कि जिस तरह से कानून व्यवस्था चौपट हुई है वेसी शायद ही किसी राज़ में हुई हो भाजपा द्वारा चेतावनी भी दी गई कि अगर जल्द से जल्द आरोप के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती है तो वे आंदोलन भी करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details