बीकानेर. बीकानेर के बीछवाल थाना इलाके में बीकानेर से गंगानगर राजमार्ग पर शुक्रवार दोपहर हुए सड़क हादसे में एक बाइक पर सवार एक दंपती की मौत हो गई. बाइक पर सवार दंपती बीकानेर से खारा की ओर जा रहे थे. इस दौरान सामने से आ रही एक फोरव्हीलर से बाइक की भिड़ंत हो गई. हादसे में बाइक पर सवार पति-पत्नी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. हादसे के मौके पर राहगीरों की भीड़ लग गई.
बीछवाल थानाधिकारी मनोज शर्मा ने बताया कि बाइक पर सवार दंपती की पहचान हो गई है. सवार दंपती श्रीडूंगरगढ़ के जालबसर निवासी बताए जा रहे हैं. हालांकि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची लेकिन तब तक दंपती की मौत हो चुकी थी. पुलिस ने दोनों के शव को तत्काल पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.