राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कार और बाइक में टक्कर, बाइक सवार दंपती की मौत - Bike riding couple dies

बीकानेर के बीछवाल थाना इलाके में शुक्रवार दोपहर हुए सड़क हादसे में एक मोटरसाइकिल पर सवार दंपती की मौत हो गई. दंपती खारा की ओर जा रहे थे कि एक चार पहिया वाहन उनकी टक्कर हो गई.

कार बाइक भिड़ंत,  दंपती की मौत , बीकानेर में हादसा, car bike collision,  couple's death , accident in bikaner, bikaner news
बीकानेर में दंपती की मौत

By

Published : Jul 9, 2021, 4:24 PM IST

बीकानेर. बीकानेर के बीछवाल थाना इलाके में बीकानेर से गंगानगर राजमार्ग पर शुक्रवार दोपहर हुए सड़क हादसे में एक बाइक पर सवार एक दंपती की मौत हो गई. बाइक पर सवार दंपती बीकानेर से खारा की ओर जा रहे थे. इस दौरान सामने से आ रही एक फोरव्हीलर से बाइक की भिड़ंत हो गई. हादसे में बाइक पर सवार पति-पत्नी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. हादसे के मौके पर राहगीरों की भीड़ लग गई.

बीछवाल थानाधिकारी मनोज शर्मा ने बताया कि बाइक पर सवार दंपती की पहचान हो गई है. सवार दंपती श्रीडूंगरगढ़ के जालबसर निवासी बताए जा रहे हैं. हालांकि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची लेकिन तब तक दंपती की मौत हो चुकी थी. पुलिस ने दोनों के शव को तत्काल पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.

पढ़ें:सड़क किनारे सो रहे मजदूर परिवार को डंपर ने कुचला, 3 बच्चों सहित 5 की मौत

थानाधिकारी मनोज शर्मा ने बताया कि घटना के बाद क्रेटा गाड़ी में सवार चालक मौके से फरार हो गया. अब गाड़ी के नंबरों के आधार पर मालिक की पहचान की जाएगी. फिलहाल पुलिस ने बाइक और कार को सड़क के किनारे खड़ा कराकर यातायात को सुगम करवाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details