राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बीकानेर की बेटी बनाएगी कैनवास पर पेंटिंग का वर्ल्ड रिकॉर्ड

बीकानेर की मेघा हर्ष ने लगातार 6 घंटे पेंटिग कर 'गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड' में शामिल होने की ठानी है. वहीं 17 दिन तक यह पेंटिग अभियान चलेगा.

मेघा हर्ष बीकानेर, world record of painting on canvas Bikaner news, बीकानेर न्यूज

By

Published : Oct 16, 2019, 10:36 PM IST

बीकानेर.कहते हैं कि यदि व्यक्ति कुछ भी करने का ठान ले तो असंभव से असंभव काम भी आसान हो जाता है और कुछ अलग और अलहदा करने की सोच ही व्यक्ति को अलग साबित करती है. कुछ ऐसा ही काम बीकानेर की बेटी मेघा हर्ष ने हाथ में लिया है. मेघा 2 नवंबर तक बीकानेर में एक कैनवास पर लगातार हर दिन 6 घंटे तक पेंटिंग करेंगी. बुधवार को शुरू हुआ यह पेंटिंग अभियान का 'गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड' में शामिल होने का भी दावा किया जा रहा है.

बीकानेर की बेटी बनाएगी वर्ल्ड रिकॉर्ड

बता दें कि चित्रकारी का शौक रखने वाली बीकानेर की मेघा हर्ष ने बुधवार को 'गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड' तोड़ने की ठानी है. बीकानेर के एक निजी स्कूल में 70*70 के कैनवास पर बुधवार को मेघा ने पेंटिंग शुरू की है. करीब 17 दिन तक चलने वाली इस पेंटिंग के शुरुआत के कार्यक्रम में आईजी जोस मोहन शिवबाड़ी महंत समित सोमगिरी सहित बड़ी संख्या में मेघा के परिजन और बीकानेर के लोग मौजूद रहे.

यह भी पढे़ं. ममता शर्मसारः नवजात शिशु को बाल अधिकारिता विभाग में लावारिस छोड़ गई मां

ईटीवी भारत से खास बातचीत में मेघा ने कहा कि इस कैनवास पेंटिंग में सामाजिक सरोकार और सामाजिक जिम्मेदारियों के साथ ही कुरीतियों को खत्म करने जैसी चित्रकारी करने का प्रयास रहेगा. साथ ही मेघा ने कहा कि उसकी मां की इच्छा है कि वह कुछ ऐसा अलग करें. इसलिए उसने कैनवास पर इतने बड़े स्तर पर पेंटिंग करने का निर्णय किया है.

अब बीकानेर के साथी जो इस पेशे से जुड़े हैं, उनलोगों का सहयोग मिल रहा है तो उसे उम्मीद है कि वह इस काम को पूरा कर लेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details