राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Poshan Abhiyaan in Rajasthan : बीकानेर प्रदेश में अव्वल, कल से शुरू होगा मेगा ट्रीटमेंट कैंप - Rajasthan Hindi news

बच्चों को कुपोषण से बचाने के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य बाल मिशन के तहत (Bikaner tops in Poshan Abhiyaan) चलाए गए अभियान में बीकानेर पूरे प्रदेश में अव्वल रहा. स्क्रीनिंग के दौरान शेष रहे बच्चों के लिए शुक्रवार से मेगा शिविर लगाया जा रहा है.

Poshan Abhiyaan in Rajasthan
Poshan Abhiyaan in Rajasthan

By

Published : Jan 19, 2023, 6:15 PM IST

बीकानेर. राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत समस्त सरकारी विद्यालयों व सभी निजी विद्यालयों की स्क्रीनिंग के लिए 1 नवंबर से 15 दिसंबर तक पोषण अभियान चलाया गया था. नियत समय में केवल बीकानेर व धौलपुर जिले ही लक्ष्य हासिल कर पाए. इनमें बीकानेर प्रदेश में अव्वल रहा. जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल की ओर से पोषण अभियान को मिशन मोड पर चलाया गया था. अब शेष बच्चों के इलाज के लिए 20 जनवरी से मेगा कैंप लगाया जा रहा है.

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मोहम्मद अबरार पंवार ने बताया कि आरसीएचओ डॉ. राजेश गुप्ता के नेतृत्व में प्राइवेट स्कूलों की डॉ. विवेक गोस्वामी और सरकारी विद्यालयों की अतिरिक्त जिला नोडल अधिकारी डॉ. मनुश्री सिंह ने स्क्रीनिंग की मॉनिटरिंग की. डीईआईसी मैनेजर योगेश पवार और टीम की ओर से रेफर बच्चों का इलाज और सर्जरी करवाई गई. इस उपलब्धि के लिए परियोजना निदेशक डॉ मुकेश डिगरवाल ने भी बीकानेर के कार्य को सराहा है. राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत जिले में इस साल कुल 19 हृदय रोगों से ग्रसित बच्चों की एवं 123 अन्य प्रकार की जटिलताओं से ग्रसित बच्चों की सफल सर्जरी करवाई गई है.

पढ़ें. Mid Day Meal: बच्चों को कुपोषण मुक्त करने के लिए 12 जिलों में मिड डे मील में मिलेगा गुड़-मूंगफली का अतिरिक्त पौष्टिक आहार

उपचार के लिए 20 जनवरी से मेगा शिविर :राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालयों, मदरसा व आंगनवाड़ी केंद्रों पर स्क्रीनिंग कर चयनित बीमार बच्चों के उपचार के लिए 20 जनवरी से 14 फरवरी 2023 तक मेगा शिविर लगाए जाएंगे. ये शिविर 18 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर लगाए जाएंगे. इनमें चयनित बच्चों का दंत रोग विशेषज्ञ, ईएनटी, नेत्र, चर्म व बाल रोग आदि विशेषज्ञों की ओर से उपचार किया जाएगा.

डॉ अबरार ने बताया कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत जिले में सरकारी विद्यालयों, मदरसा एवं आंगनवाड़ी केंद्रों में कुल 3,39,654 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. इनमें से 31,550 बच्चों को इलाज के लिए रेफर किया गया. प्राइवेट विद्यालयों में 2,56,561 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. इनमें से 25,860 बच्चों का सफल इलाज करवाया गया और 3,060 बच्चों को उपचार के लिए रेफर किया गया है. शेष 5,690 बच्चों के उपचार के लिए आगामी 20 जनवरी से मेगा ट्रीटमेंट कैंप का आयोजन किया जाएगा.

ये रहेगा मेगा शिविर का शेड्यूल :डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि 20 जनवरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छतरगढ़ में, 21 को हदां, 23 को कालू, 24 को गजनेर, 27 को मोमासर, 30 को देशनोक, 31 को जसरासर, 1 फरवरी को महाजन, 2 को गडियाला, 3 को पुगल, 4 को पांचू, 6 को बज्जू, 7 को डूंगरगढ़, 8 को लूणकरणसर, 10 को खाजूवाला, 11 को नापासर, 13 को कोलायत तथा 14 फरवरी को नोखा में मेगा शिविर का आयोजन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details