बीकानेर.जिले की तीन नगर पालिका नोखा, डूंगरगढ़ और देशनोक में गुरुवार को मतदान जारी है. शहर की सरकार की सबसे छोटी इकाई नगर पालिका में स्थानीय मुद्दों और विकास के नाम पर मतदान होता रहा है. लेकिन, देश के सबसे बड़े चुनाव की तर्ज पर नगर पालिका में भी भाजपा और कांग्रेस अपने नेताओं के नाम पर वोट मांगती नजर आ रही है.
नोखा, डूंगरगढ़ और देशनोक में गुरुवार को मतदान जारी है... भाजपा के नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार की उपलब्धियों के नाम पर निकायों में वोट मांग रहे हैं. वहीं, कांग्रेस के नेता प्रदेश सरकार के 2 साल के कार्यकाल और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोरोना काल में किए कामों की उपलब्धि बताते हुए जनता से वोट की अपील कर रहे हैं. इन सबके बीच जनता स्थानीय मुद्दों और विकास को भी तरजीह दी है. लोगों का कहना है कि शहरी सरकार की जिम्मेदारी शहर को साफ रखना, पानी की निकासी और मूलभूत समस्याओं के निदान पर ध्यान देना है, इसी के आधार पर वोट दिया जाएगा.
पढ़ें:मतदान केंद्र पहुंची 3.9 फीट की तबस्सुम, कहा- लोकतंत्र में विश्वास रखती हूं, इसलिए मतदान करने आई हूं...
बीकानेर के नोखा में जहां कांग्रेस चुनाव से पहले ही दौर से बाहर हो गई और एक भी प्रत्याशी मैदान में नहीं उतारा. वहीं, कांग्रेस के ही नेता रहे कन्हैया लाल झंवर के पुत्र और निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष नारायण झंवर ने नोखा विकास मंच के बैनर तले अपने प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है और मुख्य मुकाबला भाजपा से है. जहां भाजपा के स्थानीय विधायक बिहारी विश्नोई पार्टी की जीत के लिए जुटे हुए हैं.
डूंगरगढ़ में वर्तमान में भाजपा का बोर्ड है. जहां अब कांग्रेस और भाजपा के बीच सीधा मुकाबला है. हालांकि, डूंगरगढ़ विकास मंच के बैनर तले पूर्व विधायक किसनाराम नाई ने अपने प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है. वहीं, कुछ सीटों पर स्थानीय विधायक और माकपा नेता गिरधारी महिया ने कुछ प्रत्याशी मैदान में उतारकर भाजपा के समीकरण को बिगाड़ने की कोशिश की है.
देशनोक में भाजपा का अब तक बोर्ड पर कब्जा था और यहां भाजपा से बोर्ड छीनने की कोशिश में प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री और स्थानीय विधायक भंवर सिंह भाटी लगातार सक्रिय रहे. पिछले कई दिनों तक देशनोक में अलग-अलग वार्डों में कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार किया. भाजपा से केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने देशनोक में मोर्चा संभाला और भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में कई जगह वार्डों में सभाएं की और दोबारा भाजपा का बोर्ड बनाने की जनता से अपील की.