राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Bikaner Theft Case : बैंक के काउंटर से 7 लाख से भरा बैग लेकर नाबालिग फरार - Theft Cases in Bikaner

बीकानेर के मरुधरा ग्रामीण बैंक से रुपयों (Minor Took bag with 7 lakhs from bank) से भरा बैग चोरी होने का मामला सामने आया है. सीसीटीवी फुटेज में नाबालिग को 7 लाख रुपए से भरा बैग लेकर जाता देखा गया है. पुलिस नाबालिग की तलाश कर रही है.

Theft Cases in Bikaner
बीकानेर के मरुधरा ग्रामीण बैंक में चोरी

By

Published : Sep 2, 2022, 7:21 PM IST

Updated : Sep 2, 2022, 8:50 PM IST

बीकानेर. जिले के लूणकरणसर कस्बे की मरुधरा ग्रामीण बैंक से रुपयों से भरा बैग चोरी होने का मामला (Theft in Marudhara Gramin Bank Bikaner) सामने आया है. मरुधरा ग्रामीण बैंक का कैशियर एसबीआई बैंक से 7 लाख रुपए की नकदी लेकर आया था. कैशियर रुपयों से भरे बैग को काउंटर पर रखकर पानी पीने लगा, इतने में एक नाबालिग लड़का आया और बैग को पीठ पर डालकर निकल गया. घटना सीसीटीवी में कैद हो गई.

वहीं सीसीटीवी फुटेज में नाबालिग के साथ एक युवक भी नजर आया जो नाबालिग के चोरी करने से कुछ समय पहले (Minor Took bag with 7 lakhs from bank) बैंक से बाहर निकला था. चोरी की सूचना के बाद लूणकरणसर सीओ नारायण बाजिया और थानाधिकारी चंद्रजीत सिंह मौके पर पहुंचे और मौके का जायजा लिया. घटना के बाद पुलिस आसपास के क्षेत्रों में चोरों की तलाश में जुट गई है.

बैंक के काउंटर से 7 लाख से भरा बैग लेकर नाबालिग फरार

पढ़ें. Jhalawar Theft Case: बीडीओ का पैसों से भरा बैग चोरी, तीन CCTV कैमरों में कैद हुआ चोर

जिले में पहले भी अलग-अलग थाना क्षेत्रों में चोरी की घटनाएं सामने (Bank Loot cases in Rajasthan) आई हैं. वहीं उदयपुर में गोल्ड लोन ऑफिस में हुई लूट की घटना के बाद एक दिन पहले ही आईजी और एसपी ने पुलिस को अलर्ट किया गया था.

Last Updated : Sep 2, 2022, 8:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details