राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बीकानेर से दिल्ली की ट्रेन में इलेक्ट्रिक इंजन की शुरुआत, कानून मंत्री बोले शताब्दी, वंदे भारत के भी मार्ग खुले

उत्तर पश्चिम रेलवे का बीकानेर रेलवे स्टेशन अब इलेक्ट्रिक इंजन से जुड़ गया है. आज गुरुवार सुबह दिल्ली से बीकानेर पहली इलेक्ट्रिक इंजन लगी ट्रेन बीकानेर पहुंची. इस दौरान केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल ने कहा कि बीकानेर में आने वाले समय में रेल सुविधाओं का विस्तार होगा और भविष्य में शताब्दी और वंदे भारत जैसी ट्रेनों के भी रास्ते खुलेंगे.

union minister welcomes engine staff at bikaner station
केंद्रीय मंत्री ने स्टाफ को माला पहनाकर किया स्वागत

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 31, 2023, 12:41 PM IST

Updated : Aug 31, 2023, 1:27 PM IST

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल

बीकानेर. बीकानेर से देश की राजधानी दिल्ली के लिए रोजाना इलेक्ट्रिक इंजन से ट्रेन चलेगी. आज गुरुवार को पहली बार दिल्ली सराय रोहिल्ला बीकानेर इलेक्ट्रिक ट्रेन पहुंची जहां केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल ने रेलवे स्टेशन पर रेलवे स्टाफ को माला पहनकर स्वागत किया. आज देर शाम को यही ट्रेन दिल्ली के लिए रवाना होंगी. इस दौरान मंडल रेल प्रबंधक आशीष कुमार समेत रेलवे के अधिकारी, भाजपा नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे. मंडल रेल प्रबंधक आशीष कुमार ने बताया कि अब दिल्ली से बीकानेर रेल सेवा को इलेक्ट्रिक इंजन में तब्दील कर दिया गया है. भविष्य में इसके संचालन के समय में भी बदलाव होगा.

मंत्री अर्जुन मेघवाल ने बताया कि बीकानेर मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के अधीन कुल 1780 रूट किलोमीटर पर इलेक्ट्रिक इंजन से ट्रेनें संचालित का लक्ष्य इस वित्तीय वर्ष में पूर्ण किया जाएगा. मेघवाल ने कहा कि पिछले 10 सालों में बीकानेर रेल के विकास में बहुत आगे बढ़ा है. अब देश के करीब 25 से ज्यादा शहरों का बीकानेर से सीधा जुड़ाव है और बीकानेर से सीधी ट्रेन इन महानगरों के लिए चल रही हैं. बता दें कि बीकानेर रेलवे स्टेशन के पुनर्निर्माण के लिए 471 करोड रुपए का बजट जारी हुआ है. आगामी समय में बीकानेर रेलवे स्टेशन का भी इससे कायाकल्प होगा.

पढ़ें बीकानेर व जोधपुर को मिला इट राइट स्टेशन का दर्जा, अब यात्रियों को मिलेगा पौष्टिक भोजन

शताब्दी और वंदे भारत के भी रास्ते खुले :इस दौरान बीकानेर से वंदे भारत ट्रेन से शुरू होने के सवाल पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल ने कहा कि बीकानेर रेलवे के क्षेत्र में विकास कर रहा है. आने वाले समय में वंदे भारत ही नहीं बल्कि शताब्दी ट्रेन के बीकानेर से शुरू होने के भी रास्ते खुले हैं. आगामी समय में बीकानेर को रेलवे की तरफ से बहुत बड़ी सौगात मिलेंगी.

पढ़ें जयपुर का गांधीनगर रेलवे स्टेशन बना उत्तर-पश्चिम रेलवे का चौथा ईट राइट स्टेशन
पहले से चल रही ट्रेन :बीकानेर से दिल्ली सराय रोहिल्ला रात को 10:30 बजे ट्रेन रवाना होती है जो सुबह 6:30 बजे दिल्ली पहुंचती है. और दिल्ली से 11:30 बजे रात को रवाना होकर ट्रेन सुबह 7:00 बजे बीकानेर पहुंचती है. इस ट्रेन में अब इलेक्ट्रिक इंजन लगा दिया गया हैै. इससे पहले मालगाड़ी में इलेक्ट्रिक इंजन रूट का ट्रायल किया गया था. उसके सफल होने पर ही इस ट्रेन को इलेक्ट्रिक इंजन रूट से परिवर्तित किया गया है.

Last Updated : Aug 31, 2023, 1:27 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details