राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Bikaner Range IG Action : 8 SHO को 17 चार्जशीट, 3 लाइन हाजिर, 2 ASI सहित 9 निलंबित - ETV Bharat Rajasthan News

ड्यूटी में लापरवाही बरतने को लेकर मिली शिकायतों के बाद बीकानेर रेंज आईजी ओमप्रकाश ने बुधवार को सख्ती दिखाते हुए बड़ा एक्शन लिया. रेंज आईजी ने थानाधिकारी, ASI और कांस्टेबल को चार्जशीट, लाइन हाजिर करने के साथ ही निलंबन भी किया है.

Bikaner Range IG action
Bikaner Range IG action

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 4, 2023, 10:03 PM IST

बीकानेर. रेंज आईजी ओमप्रकाश ने बुधवार को रेंज के अनूपगढ़ गंगानगर और हनुमानगढ़ जिले में अलग-अलग स्थान पर स्थापित कांस्टेबल से लेकर थानाधिकारी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की है. रेंज आई ओमप्रकाश ने बुधवार को आदेश जारी करते हुए 8 थानाधिकारी को 17 सीसीए चार्जशीट दी है. वहीं, तीन थानाधिकारी को लाइन हाजिर और 2 ASI, 3 हेड कांस्टेबल और 4 कांस्टेबल को निलम्बित किया है.

इनको किया लाइन हाजिर :रेंज आईजी ओमप्रकाश ने सब इंस्पेक्टर संतोष थानाधिकारी पुलिस थाना पल्लू हनुमानगढ़, सुरेंद्र कुमार राणा उपनिरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना लालगढ़ जाटान श्रीगंगानगर और रचना विश्नोई, उप निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना रामसिंहपुर जिला अनूपगढ़ को कार्य में शिथिलता बरतने और राजकार्य में रूचि नहीं लेने के कारण तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर किया है.

पढे़ं : Transfer of RPS Officers : IPS के बाद अब RPS अधिकारियों के तबादले, पुलिस मुख्यालय ने बदले CO रैंक के 16 अधिकारी

इनको किया निलंबित :अस्थाई पुलिस चेक पोस्ट साधुवाली पुलिस थाना जवाहर नगर के ASI विजय कुमार, परताप सिंह हेड कांस्टेबल, दयाराम हेड कांस्टेबल, हनुमान सिंह, पवन कुमार, हनुमानगढ़ के ASI रायसिंह हनुमानगढ, चानणराम हेड कांस्टेबल, महेन्द्र कुमार, मनोज कुमार जिला हनुमानगढ़ को कार्य में लापरवाही पाए जाने पर निलंबित किया है.

इनको जारी किए नोटिस :इसके अलावापृथ्वीपाल, पुलिस निरीक्षक, थानाधिकारी, पुलिस थाना जवाहरनगर, सुरेन्द्र राणा, उपनिरीक्षक, थानाधिकारी, पुलिस थाना लालगढ़ जाटान, फूलचन्द, पुलिस निरीक्षक, थानाधिकारी पुलिस थाना टिब्बी, रामचन्द्र कस्वां, पुलिस निरीक्षक, थानाधिकारी संगरिया, कविता पूनियां, पुलिस निरीक्षक, भिरानी थानाधिकारी, लालबहादुर उपनिरीक्षक, थानाधिकारी, तलवाड़ा राधेश्याम उपनिरीक्षक, थानाधिकारी, पूजा गोगामेडी, जगदीश प्रसाद उपनिरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना जिला हनुमानगढ़ को नोटिस जारी किए है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details