राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Bikaner, Rajasthan Election Result 2023 LIVE: बीकानेर संभाग के सीटों पर मतगणना जारी, बीकानेर पश्चिम से बीडी कल्ला पीछे - Rajasthan Election 2023

bikaner election results live,  rajasthan assembly election 2023
बीकानेर संभाग के सीटों पर मतगणना जारी.

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 3, 2023, 8:06 AM IST

Updated : Dec 3, 2023, 12:59 PM IST

12:57 December 03

नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ मतगणना स्थल से बाहर निकले

तारानगर से बीजेपी कैंडिडेट और नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ मतगणना स्थल से बाहर निकले

12:13 December 03

बीकानेर पश्चिम से बीडी कल्ला पीछे

बीकानेर पश्चिम से मंत्री बीडी कल्ला 5910 वोट से पीछे. कोलायत से मंत्री भंवर सिंह भाटी करीब 22000 वोट से पीछे.मंत्री गोविंद मेघवाल करीब 14000 वोट से पीछे

12:10 December 03

बीकानेर पूर्व सीट पर छठे राउंड की मतगणना खत्म

बीकानेर पूर्व सीट पर छठा राउंड. कांग्रेस के यशपाल 28258 वोट मिले.भाजपा की सिद्धि कुमारी 27437 वोट मिले.यशपाल करीब 800 वोट से आगे

11:41 December 03

कोलायत में 7वें राउंड की मतगणना खत्म

कोलायत में 7वें राउंड की मतगणना खत्म.अंशुमान सिंह भाटी को 31218 वोट मिले.भंवर सिंह भाटी को 16605 वोट मिले.रेवंत राम पवार को 5397 वोट मिले

11:38 December 03

बीकानेर पूर्व से भाजपा की सिद्धिकुमारी आगे

बीकानेर पूर्व से भाजपा की सिद्धिकुमारी 4000 वोट से आगे.बीकानेर पश्चिम से जेठानंद व्यास 7136 वोट से आगे.लूणकरसर से भाजपा के सुमित निर्दलीय प्रभुदयाल से आगे.नोखा में कांग्रेस की सुशीला डूडी भाजपा के बिहारीलाल से आगे.कोलायत में भाजपा के अंशुमान भाटी आगे.खाजूवाला से भाजपा के डॉ विश्वनाथ आगे.श्रीडूंगरगढ़ में CPM के गिरधारी महिया आगे

11:18 December 03

बीकानेर के लूनकरनसर 6 राउंड के बाद सुमित गोदारा को 16400 मत मिले

बीकानेर के लूनकरनसर 6 राउंड के बाद सुमित गोदारा को 16400 मत, निर्दलीय प्रभुदयाल को 15079 मत, व कांग्रेस से राजेंद्र मूंड को 14200 मत मिले हैं.

10:47 December 03

खाजूवाला में 5वें राउंड तक गोविंद राम को 14120 वोट मिले

लूणकरणसर में चौथे राउंड में सुमित गोदारा को 10158 वोट मिले. राजेंद्र मुंड को 9620 वोट, प्रभु दयाल सारस्वत को 9574 वोट मिले. खाजूवाला में 5वें राउंड तक गोविंद राम को 14120 वोट, विश्वनाथ मेघवाल को 23319 वोट मिले. बीकानेर पश्चिम में पांचवें राउंड में बीजेपी को 28363 वोट, कांग्रेस को 20255 वोट मिले. कोलायत में चौथे राउंड तक अंशुमान सिंह को 17638 वोट, भवरसिंह भाटी को 8108 वोट मिले. नोखा में छठे राउंड में बिहारी लाल को 26851 वोट और सुशीला डूडी को 23456 वोट मिले.

10:11 December 03

बीकानेर पश्चिम सीट पर 4 राउंड पूरे, 2900 वोट से भाजपा आगे.

बीकानेर पश्चिम सीट पर 4 राउंड पूरे. 2900 वोट से भाजपा आगे. कोलायत सीट पर तीसरे राउंड में अंशुमान सिंह भाटी 13241, भंवर सिंह भाटी 6313, रेवंत राम पवार 2381

09:43 December 03

बीकानेर के नोखा से बिहारीलाल 6366 से आगे.

बीकानेर के नोखा से बिहारीलाल 6366 से आगे. कोलायत से अंशुमान 3486 से आगे.

09:36 December 03

बीकानेर के लूणकरणसर से प्रभुदयाल आगे

बीकानेर के लूणकरणसर से प्रभुदयाल आगे. नोखा से बिहारी आगे. बीकानेर पूर्व से सिद्धि आगे. खाजूवाला से विश्वनाथ आगे

09:08 December 03

बीकानेर पश्चिम सीट पर पहला राउंड की गिनती पूरी

बीकानेर पश्चिम सीट पर पहला राउंड की गिनती पूरी. भाजपा के जेठानंद व्यास को मिले 5379 वोट. बीडी कल्ला को मिले 4271 वोट. 1108 वोट से भाजपा आगे

09:02 December 03

बीकानेर जिले के कोलायत से अंशुमान पहले राउंड में आगे

बीकानेर जिले के कोलायत से अंशुमान पहले राउंड में आगे. करीब 1000 वोट से आगे

08:45 December 03

बीकानेर के कोलायत से अंशुमान पहले राउंड में आगे

बीकानेर के कोलायत से अंशुमान पहले राउंड में आगे. करीब 1000 वोट से आगे.

08:32 December 03

मत पत्रों की गणना का आया रूझान, बीकानेर पश्चिम से डॉक्टर बी.डी. कल्ला सबसे आगे

मत पत्रों की गणना का आया रूझान. बीकानेर पश्चिम से डॉक्टर बी.डी. कल्ला सबसे आगे. श्री कोलायत से भंवर सिंह भाटी आगे. बीकानेर पूर्व मे कांग्रेस के यशपाल गहलोत आगे. बैलट मतपत्रों का रूझान

06:42 December 03

Bikaner, Rajasthan Election Result 2023 LIVE: बीकानेर संभाग के सीटों पर मतगणना जारी

bikaner, rajasthan Election Result 2023 LIVE News Updates, LIVE bikaner, rajasthan, Vidhan Sabha Chunav, Assembly Elections Result 2023 News Updates: 200 सदस्यों वाली राजस्थान विधानसभा में बहुमत के लिए दोनों पार्टियां कांग्रेस और बीजेपी की किस्मत का फैसला आज जनता अपने जनादेश के जरिए कर रही है. बीकानेर संभाग की 24 सीटों पर भी सभी की नजरें टिकी हुई हैं. बीकानेर पश्चिम से बीडी कल्ला तो वहीं बीकानेर पूर्व से सिद्धि कुमारी पर जनता क्या निर्णय करती है कुछ घंटों में पता चल जाएगा.खाजूवाला सीट पर मंत्री गोविंद राम मेघवाल के भाग्य का फैसला आज जनादेश के जरिए जनता कर रही है. तो वहीं कोलायत सीट पर मंत्री भंवर सिंह भाटी के नतीजे पर भी सभी की नजरें टिकी हुईं हैं.

Last Updated : Dec 3, 2023, 12:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details