राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Bikaner, Rajasthan Assembly Election Result 2023 : बीकानेर की सात में से 6 सीटों पर जीती भाजपा, नोखा ने बचाई कांग्रेस की लाज

Bikaner, Rajasthan vidhan sabha chunav assembly election Result 2023: प्रदेश की तर्ज पर इस बार के चुनाव में बीकानेर में भी कमल खिला है. जिले की सात में से छह सीटों पर भाजपा को जीत मिली. वहीं, एक सीट कांग्रेस की झोली में आई है. हालांकि, सबसे बड़ी जीत की बात करें तो भाजपा को कोलायत में सबसे बड़ी जीत मिली है. यहां पार्टी प्रत्याशी अंशुमान सिंह भाटी ने कांग्रेस को पटखनी देकर इस सीट पर कब्जा कर लिया है.

Rajasthan Assembly Election Result 2023
Rajasthan Assembly Election Result 2023

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 3, 2023, 5:45 PM IST

Updated : Dec 3, 2023, 7:55 PM IST

बीकानेर की सात में से 6 सीटों पर जीती भाजपा

बीकानेर.जिले की सात सीटों में से छह पर भाजपा ने जीत दर्ज की है. कोलायत में पार्टी प्रत्याशी अंशुमान सिंह भाटी ने 36000 मतों से जीत हासिल की तो खाजूवाला से भाजपा प्रत्याशी डॉ. विश्वनाथ मेघवाल 17342, बीकानेर पश्चिम से जेठानंद व्यास 20191, बीकानेर पूर्व से सिद्धि कुमारी 20000 और लूणकरनसर में भाजपा के सुमित गोदारा करीब 8 हजार से अधिक मतों से चुनाव जीते. वहीं, श्रीडूंगरगढ़ में भाजपा के लिए अप्रत्याशित परिणाम सामने आए, जहां ताराचंद सारस्वत ने करीबी मुकाबले में करीब 8 हजार से वोटों से चुनाव जीत लिया. हालांकि, यहां सीपीएम प्रत्याशी व निवर्तमान विधायक गिरधारी महिया के जीत की संभावना जताई जा रही थी, लेकिन आखिरकार इस सीट को भी भाजपा ने जीत लिया. इन सब के बीच गहलोत सरकार के तीन मंत्री बीडी कल्ला, गोविंद मेघवाल और भंवरसिंह भाटी चुनाव हार गए.

नोखा ने बचाई लाज : इधर, नोखा सीट पर कांग्रेस को जीत मिली. पार्टी के दिग्गज नेता रमेश डूडी की पत्नी सुशीला रामेश्वर डूडी ने अपने निकटतम प्रत्याशी भाजपा के बिहारीलाल को करीब 8 हजार वोटों से मात दी. वहीं, जिले में नोखा एक मात्र सीट रही, जहां कांग्रेस को जीत नसीब हुई है.

इसे भी पढ़ें -Udaipur, Rajasthan Assembly Election Result 2023 : उदयपुर के वल्लभनगर में उदयलाल ने खिलाया कमल, जीत के बाद कही ये बड़ी बात

तीनों मंत्री हारे चुनाव :जिले से प्रदेश सरकार के तीन मंत्री चुनावी मैदान में थे, जिन्हें हार का मुंह देखना पड़ा. हारने वाले मंत्रियों में कोलायत से भंवर सिंह भाटी, खाजूवाला से गोविंद मेघवाल और बीकानेर पश्चिम से बीड़ी कल्ला का नाम शामिल है. हालांकि, चुनाव से पूर्व कांग्रेस की ओर से लगातार जिले की ज्यादातर सीटों पर जीत दर्ज करने का दावा किया जा रहा था, लेकिन आखिरकार चौंकाने वाले निर्णय सामने आए और गहलोत सरकार के तीन मंत्री चुनाव हार गए.

पहली बार लड़े और हारे :कांग्रेस के शहर अध्यक्ष व बीकानेर पूर्व से प्रत्याशी यशपाल गहलोत और लूणकरणसर सीट से प्रत्याशी डॉ. राजेंद्र मूंड पहली बार चुनाव लड़े थे, लेकिन दोनों ही चुनाव हार गए.

इसे भी पढ़ें -jaipur, Rajasthan Assembly Election Result 2023: राजस्थान में कायम रहेगा रिवाज, BJP को मिला बहुमत,गहलोत ने स्वीकारी हार

पहली बार मिला टिकट और जीते चुनाव : वहीं, कोलायत विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अंशुमान सिंह भाटी और बीकानेर पश्चिम से जेठानंद व्यास को पहली बार पार्टी ने टिकट दिया था. वहीं, दोनों ने जीत दर्ज की तो कांग्रेस को एक मात्र नोखा सीट पर जीत नसीब हुई है. यहां रामेश्वर डूडी की पत्नी सुशीला डूडी चुनावी मैदान में थीं, जिन्होंने जीत हासिल की है.

Last Updated : Dec 3, 2023, 7:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details