बीकानेर.जिले की सात सीटों में से छह पर भाजपा ने जीत दर्ज की है. कोलायत में पार्टी प्रत्याशी अंशुमान सिंह भाटी ने 36000 मतों से जीत हासिल की तो खाजूवाला से भाजपा प्रत्याशी डॉ. विश्वनाथ मेघवाल 17342, बीकानेर पश्चिम से जेठानंद व्यास 20191, बीकानेर पूर्व से सिद्धि कुमारी 20000 और लूणकरनसर में भाजपा के सुमित गोदारा करीब 8 हजार से अधिक मतों से चुनाव जीते. वहीं, श्रीडूंगरगढ़ में भाजपा के लिए अप्रत्याशित परिणाम सामने आए, जहां ताराचंद सारस्वत ने करीबी मुकाबले में करीब 8 हजार से वोटों से चुनाव जीत लिया. हालांकि, यहां सीपीएम प्रत्याशी व निवर्तमान विधायक गिरधारी महिया के जीत की संभावना जताई जा रही थी, लेकिन आखिरकार इस सीट को भी भाजपा ने जीत लिया. इन सब के बीच गहलोत सरकार के तीन मंत्री बीडी कल्ला, गोविंद मेघवाल और भंवरसिंह भाटी चुनाव हार गए.
नोखा ने बचाई लाज : इधर, नोखा सीट पर कांग्रेस को जीत मिली. पार्टी के दिग्गज नेता रमेश डूडी की पत्नी सुशीला रामेश्वर डूडी ने अपने निकटतम प्रत्याशी भाजपा के बिहारीलाल को करीब 8 हजार वोटों से मात दी. वहीं, जिले में नोखा एक मात्र सीट रही, जहां कांग्रेस को जीत नसीब हुई है.
इसे भी पढ़ें -Udaipur, Rajasthan Assembly Election Result 2023 : उदयपुर के वल्लभनगर में उदयलाल ने खिलाया कमल, जीत के बाद कही ये बड़ी बात